नई दिल्ली, 10 नवंबर . विस्तारा से विलय के बाद एयर इंडिया में सिंगापुर एयरलाइंस 3,195 करोड़ रुपये का अतिरिक्त निवेश करेगी. टाटा ग्रुप की दोनों एयरलाइन एयर इंडिया और विस्तारा का विलय सोमवार से लागू हो जाएगा.
एयर इंडिया और विस्तारा के विलय का ऐलान 29 नवंबर, 2022 को किया गया था. विलय के बाद एयर इंडिया में सिंगापुर एयरलाइंस की हिस्सेदारी 25.1 प्रतिशत होगी.
विस्तारा एयरलाइन, टाटा ग्रुप और सिंगापुर एयरलाइन का ज्वाइंट वेंचर था. एयरलाइन ने ऑपरेशन की शुरुआत जनवरी 2015 में की थी. इसमें सिंगापुर एयरलाइन की हिस्सेदारी 49 प्रतिशत और बाकी 51 प्रतिशत हिस्सेदारी टाटा ग्रुप की थी.
विलय समझौते के तहत, सिंगापुर एयरलाइन विस्तारा में अपनी 49 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ-साथ संयुक्त इकाई में 25.1 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी के लिए 2,058.5 करोड़ रुपये नकद योगदान देगी.
विलय के बाद टाटा द्वारा एयर इंडिया में डाली गई फंडिंग के आधार पर सिंगापुर एयरलाइन की ओर से 3,194.5 करोड़ रुपये अतिरिक्त निवेश की उम्मीद है.
हाल ही में, एयर इंडिया और सिंगापुर एयरलाइन ने अपने कोडशेयर समझौते का महत्वपूर्ण विस्तार करने पर सहमति व्यक्त की है, जिसके तहत उनके नेटवर्क में 11 भारतीय शहर और 40 अन्य अंतरराष्ट्रीय गंतव्य शामिल होंगे. इस विलय के बाद एयर इंडिया देश का एकमात्र फुल सर्विस कैरियर होगा.
फुल सर्विस कैरियर में यात्रियों को यात्रा के दौरान अधिक सेवाएं मिलती है. जैसे टिकट के दामों में ही खाने की कीमत भी शामिल होती है. इस प्रकार की एयरलाइन के पास कई प्रकार के विमान होते हैं और इनका फोकस बड़े नेटवर्क बनाने पर होता है.
वहीं, लो-कॉस्ट या बजट एयरलाइन विशेष रूट्स पर ही चलती है. इनका फोकस कम लागत में हवाई सफर उपलब्ध कराना होता है. ज्यादातर बजट एयरलाइन के पास केवल एक ही प्रकार के विमान होते हैं.
–
एबीएस/एबीएम
The post first appeared on .
You may also like
Today Onion Price: प्याज की कीमतों में आए उछाल ने उड़ाई सबकी नींद, ताजा रेट सुनकर तो उड़ जाएगी नींद
सोनपुर मेला: 6 हजार में फैमिली टूर पैकेज, विदेशी मेहमानों के लिए फाइव स्टार होटल जैसे सुविधा, जानिए पूरी डिटेल
'हिंदू-मुसलमान, कोई खतरे में नहीं', विक्रांत मैसी ने देश की तुलना में कहा- दुनिया में भारत ही सबसे सुरक्षित है
sapna choudhary Dance :टाइट कुर्ती पहन सपना ने दिखाए लटके झटके, वीडियो वायरल
मेरे मामू ही मेरे पति, मुस्लिम लड़की के दावे से दुनिया हैरान