Next Story
Newszop

अरविंद केजरीवाल को 'नेशनल लीडर' बनाने के लिए पंजाब को लूट रही सरकार : अर्शदीप कलेर

Send Push

चंडीगढ़, 25 जुलाई . पंजाब में सड़क सुरक्षा फोर्स के लिए खरीदी गई 144 टोयोटा हिलक्स गाड़ियों को लेकर एक नया विवाद खड़ा हो गया है. विपक्ष का आरोप है कि इस खरीद प्रक्रिया में सरकारी खजाने को करीब 14 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है. इस मुद्दे को लेकर अकाली दल के नेता अर्शदीप कलेर ने आम आदमी पार्टी (आप) सरकार पर जुबानी हमला किया.

अर्शदीप कलेर ने Friday को मीडिया से बात करते हुए कहा कि जिस दिन आम आदमी पार्टी सत्ता से बाहर होगी, पंजाब में इतने घोटाले सामने आएंगे कि लोग हैरान रह जाएंगे. आज जो साढ़े 3 लाख करोड़ का कर्ज पंजाब पर है, वह सरकार की घोटालेबाजी की देन है. उन्होंने दावा किया कि आप सरकार पंजाब को लूट रही है और यह सबकुछ सिर्फ अरविंद केजरीवाल को ‘नेशनल लीडर’ बनाने की महत्वाकांक्षा के कारण किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल को दिल्ली की जनता पहले ही नकार चुकी है, लेकिन पंजाब की जनता के पैसों से उनकी छवि चमकाने की कोशिश हो रही है. आप नेता विदेश दौरों में बिजनेस क्लास में उड़ानें भर रहे हैं और ऑस्ट्रेलिया और कनाडा की यात्राएं कर रहे हैं. ये सब दस्तावेजों में दर्ज है और जब समय आएगा, तो सब सामने लाया जाएगा.

अर्शदीप कलेर ने आरोप लगाया कि पंजाब सरकार की लैंड पूलिंग स्कीम भी एक बड़ा घोटाला है, जिसे उन्होंने पंजाब के 75 साल के इतिहास का सबसे बड़ा घोटाला करार दिया. उन्होंने कहा कि इस योजना में जमीन अधिग्रहण और वितरण में भारी अनियमितताएं हुई हैं और सरकार के कई बड़े अधिकारी और नेता इसमें शामिल हैं. उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश के Chief Minister , जिन लोगों को गलत काम करने की खुली छूट दे रखे हैं, वह सब रिकॉर्ड बना रहे हैं. जब वक्त आएगा, तो यह रिकॉर्ड आपके सामने पेश किए जाएंगे.

पीएसके

The post अरविंद केजरीवाल को ‘नेशनल लीडर’ बनाने के लिए पंजाब को लूट रही सरकार : अर्शदीप कलेर appeared first on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now