गांधीनगर, 22 जुलाई . गुजरात के Chief Minister भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व वाली सरकार ने राज्य के विधिवेत्ताओं और अधिवक्ताओं के स्वास्थ्य, गंभीर बीमारी के मुश्किल समय में या मृत्यु के मामले में उनके परिवार को समय पर आर्थिक सहयोग के लिए संवेदना दर्शायी है.
इस उद्देश्य से State government द्वारा बार काउंसिल ऑफ गुजरात के अधिवक्ताओं के कल्याणार्थ हर वर्ष बजट में 5 करोड़ रुपए आवंटित किए जाते हैं. बार काउंसिल ऑफ गुजरात द्वारा विधिवेत्ताओं तथा अधिवक्ताओं को कल्याण कोष (वेलफेयर फंड) से मृत्यु सहायता और बीमारी सहायता के रूप में सहायता का भुगतान किया जाता है. State government द्वारा आवंटित यह राशि बार काउंसिल ऑफ गुजरात द्वारा अधिवक्ताओं-विधिवेत्ताओं को दी जाने वाली सहायता में सहायक बनती है.
Chief Minister भूपेंद्र पटेल ने 2025-26 के बजटीय प्रावधान के अनुसार पांच करोड़ रुपए की राशि का चेक Tuesday को बार काउंसिल ऑफ गुजरात के प्रेसिडेंट जेजे. पटेल को विधि मंत्री ऋषिकेश पटेल की उपस्थिति में अर्पण किया.
बार काउंसिल ऑफ गुजरात के प्रेसिडेंट जेजे. पटेल ने Chief Minister भूपेंद्र पटेल के दिशादर्शन में State government की समाज के प्रत्येक वर्ग के कल्याण एवं स्वास्थ्य सुख के प्रति प्रतिबद्धता के लिए Chief Minister का आभार व्यक्त किया.
इस अवसर पर बार काउंसिल ऑफ गुजरात के जिला प्रतिनिधियों ने भी Chief Minister भूपेंद्र पटेल द्वारा राज्य के अधिवक्ताओं-विधिवेत्ताओं के स्वास्थ्य सुख की चिंता किए जाने के साथ मृत्यु सहायता के माध्यम से अधिवक्ताओं-विधिवेत्ताओं के परिजनों के साथ खड़े रहने के अपनाए गए दृष्टिकोण के लिए उनका आभार व्यक्त किया.
न्यायपालिका में महत्वपूर्ण स्थान रखने वाले तथा अभिन्न अंग समान अधिवक्ताओं को बार काउंसिल ऑफ गुजरात के कल्याण कोष से गंभीर बीमारी के उपचार के लिए उपचार सहायता तथा मृत्यु के मामले में उनके परिवारजनों को मृत्यु सहायता दी जाती है.
बार काउंसिल ऑफ गुजरात के वेलफेयर फंड में 52,593 अधिवक्ता सदस्य के रूप में पंजीकृत हैं और लगभग 3,000 अधिवक्ताओं को बीमारी के मामलों में इस कोष से सहायता दी गई है. हाल ही में 27 अधिवक्ताओं को 37 लाख रुपए की सहायता का भुगतान किया गया.
–
एसके/एएस
The post सीएम भूपेंद्र पटेल ने अधिवक्ताओं के कल्याण कोष में दी पांच करोड़ रुपए की सहायता appeared first on indias news.
You may also like
अभिनया: एक विशेष रूप से सक्षम अभिनेत्री की प्रेरणादायक यात्रा
ममता बनर्जी बोलीं, 'जगदीप धनखड़ का स्वास्थ्य बिल्कुल ठीक है'
कमजोर पासवर्ड, भारी नुकसान – साइबर हमले की चौंकाने वाली कहानी
SSC CHSL 2025: फॉर्म सुधार की तारीखें स्थगित, जानें नई जानकारी
ENG W vs IND W: तीसरे वनडे में 102 रन बनाकर हरमनप्रीत कौर ने की मिताली राज की बराबरी