Next Story
Newszop

भारतीय सेना की बहादुरी पर फिदा करीना, बोलीं, 'हम आभारी हैं!'

Send Push

मुंबई, 8 मई . भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पीओके के नौ आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया. रक्षा मंत्रालय ने अपनी प्रेस ब्रीफिंग में इस कार्रवाई को सीमित, केंद्रित और बिना उकसावे वाला बताया. इस स्ट्राइक को लेकर पूरे देश में जहां खुशी का माहौल है, वहीं मशहूर हस्तियां भी भारतीय सशस्त्र बलों के साहस को सलाम कर रही हैं.

इस कड़ी में बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने प्रेस ब्रीफिंग की एक तस्वीर पोस्ट की और सैनिकों के प्रति अपना गहरा सम्मान और आभार व्यक्त किया है.

करीना कपूर खान ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर प्रेस ब्रीफिंग की तस्वीर शेयर की, जिसमें विदेश सचिव विक्रम मिस्री, भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी और भारतीय वायुसेना की विंग कमांडर व्योमिका सिंह नजर आ रही हैं.

करीना कपूर खान ने लिखा, ”हम सेना के प्रयासों के लिए आभारी हैं. मैं उनकी बहादुरी और राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को सलाम करती हूं. आइए आतंकवाद के खिलाफ एकजुट हों. जय हिंद.”

‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता पर शेखर कपूर, रवीना टंडन, सुनील शेट्टी, रणदीप हुड्डा, सिद्धार्थ मल्होत्रा, मनीष पॉल, अमीषा पटेल, रोहित शेट्टी, संजय दत्त, जैकी भगनानी समेत अन्य सितारों की भी प्रतिक्रिया आई.

फिल्म निर्माता-निर्देशक शेखर कपूर ने भारतीय सेना को सलाम करते हुए एक्स पर एक पोस्ट किया. उन्होंने लिखा, ”पहलगाम आतंकी हमले पर भारत की प्रतिक्रिया एक ऐसे राष्ट्र के लिए उपयुक्त है, जो दुनिया को दिखा रहा है कि वह कितना जिम्मेदार और आश्वस्त है. बिना किसी बयानबाजी के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अंजाम दिया गया. यह उन क्षेत्रों और संगठनों पर एक सटीक प्रहार है, जिन्होंने निर्दोष नागरिकों को मारने वाले आतंकियों का समर्थन किया था.”

अभिनेत्री रवीना टंडन ने लिखा, ”भारत हमेशा शांति के पक्ष में खड़ा रहा है. फिर भी, दशकों से हम ऐसे हमलों के शिकार होते आए हैं. दोनों देशों के बीच शांति के लिए कई पहल और बातचीत हुई. इसके बावजूद, पाकिस्तान लगातार अपनी सेना की मदद से ऐसा करता आया है, जिसकी वजह से अनगिनत निर्दोषों की जान जा चुकी है. दुनिया को अब आतंकी कारखानों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए. भारत की कार्रवाई सोची-समझी है, जिसका उद्देश्य केवल आतंकियों को खत्म करने का है, न कि नागरिकों को. हमारे सैनिकों के साथ देशवासियों ने धैर्य और साहस दिखाया. मैं देश, हमारे सशस्त्र बलों, लीडर्स के साथ खड़ी हूं. श्री राम हमें बुराई का नाश करने के लिए मार्गदर्शन दें.”

सुनील शेट्टी ने लिखा, ”आतंक के लिए कोई जगह नहीं है. जीरो टॉलरेंस, टोटल जस्टिस.”

पीके/एबीएम

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now