बीजिंग, 20 सितंबर . 19 सितंबर की दोपहर को, 2025 यूनेस्को बालिका एवं महिला शिक्षा पुरस्कार समारोह और इस पुरस्कार की 10वीं वर्षगांठ का जश्न चीन की राजधानी पेइचिंग में आयोजित हुआ.
चीनी President शी चिनफिंग की पत्नी और बालिका एवं महिला शिक्षा उन्नति के लिए यूनेस्को की विशेष दूत फंग लियुआन और यूनेस्को की महानिदेशक ऑड्रे अज़ोले ने समारोह में भाग लिया और भाषण दिए.
फंग लियुआन ने कहा कि इस वर्ष बालिकाओं और महिलाओं की शिक्षा के लिए यूनेस्को पुरस्कार की 10वीं वर्षगांठ है. पिछले 10 वर्षों में, दुनिया भर के पुरस्कार विजेताओं और जीवन के सभी क्षेत्रों के प्रबुद्ध लोगों ने बालिकाओं और महिलाओं को सामाजिक परिवर्तनों के अनुकूल ढलने और शिक्षा के माध्यम से अपना विकास करने में मदद की है. शिक्षा के माध्यम से महिला सशक्तिकरण की अवधारणा तेज़ी से लोकप्रिय हो रही है. लाखों लड़कियों और महिलाओं ने अपने जीवन को चुनने और अपने सपनों को साकार करने का आत्मविश्वास और क्षमता हासिल की है. यही बालिका एवं महिला शिक्षा पुरस्कार का महत्व है.
अपने भाषण में, यूनेस्को की महानिदेशक ऑड्रे अज़ोले ने यूनेस्को को दिए गए बहुमूल्य समर्थन के लिए चीन Government को धन्यवाद दिया, दुनिया भर में लड़कियों और महिलाओं की शिक्षा के विकास में फंग लियुआन के उत्कृष्ट योगदान की अत्यधिक प्रशंसा की और कहा कि यूनेस्को दुनिया भर में लड़कियों और महिलाओं की शिक्षा में अधिक फलदायी परिणामों को बढ़ावा देने के लिए चीन के साथ आदान-प्रदान और सहयोग को गहरा करना जारी रखने को तैयार है.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
डीएससी
You may also like
'राजद वाले तो चोर-भ्रष्टाचारी, लेकिन NDA के नेता कंबल ओढ़कर घी पी रहे', प्रशांत किशोर ने क्यों कही ये बात?
बिहार सरकार का विकास मित्रों और शिक्षा सेवकों के लिए नई योजनाएं
22 सितंबर 2025 का राशिफल: नवरात्रि में मां दुर्गा की कृपा से धन-समृद्धि के द्वार खुलेंगे
प्रधानमंत्री मोदी का त्रिपुरा और अरुणाचल प्रदेश दौरा, GST बचत उत्सव की शुरुआत
बिहार में फिर पीएम मोदी की मां को दी गई गाली, भाजपा ने तेजस्वी यादव की सभा का वीडियो शेयर किया