Mumbai , 21 अगस्त . दिग्गज बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने घरेलू क्रिकेट के अगले सीजन (2025-26) की शुरुआत से पहले Mumbai क्रिकेट टीम की कप्तानी छोड़ दी है. रहाणे ने सोशल मीडिया के माध्यम से कप्तानी छोड़ने की घोषणा की.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर रहाणे ने लिखा, “Mumbai टीम की कप्तानी करना और चैंपियनशिप जीतना मेरे लिए बेहद सम्मान की बात रही है. नया घरेलू सत्र शुरू होने वाला है. मेरा मानना है कि नए कप्तान को तैयार करने का सही समय है. इसलिए मैंने कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है.”
रहाणे ने लिखा, “मैं एक खिलाड़ी के रूप में अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हूं. Mumbai क्रिकेट टीम के साथ अपनी यात्रा जारी रखूंगा ताकि हम और अधिक ट्रॉफी जीत सकें. आने वाले सीजन का बेसब्री से इंतजार है.”
अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में Mumbai ने 2023-24 सीजन में रणजी ट्रॉफी का खिताब जीता था. Mumbai रहाणे की कप्तानी में 2024-25 के रणजी सीजन में सेमीफाइनल तक पहुंची थी. Mumbai ने पिछले सीजन में सैयद मुश्ताक अली और ईरानी ट्रॉफी जीती थी. रहाणे का इसमें अहम रोल रहा था. मुश्ताक अली ट्रॉफी में वह टूर्नामेंट के शीर्ष स्कोरर रहे थे.
अजिंक्य रहाणे का नाम Mumbai क्रिकेट के दिग्गजों में शुमार है. वह प्रथम श्रेणी क्रिकेट में Mumbai के लिए सर्वाधिक रन और शतक बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं. पहले नंबर पर वसीम जाफर हैं.
रहाणे ने 2007 से 2025 के बीच 76 मैचों की 124 पारियों में 19 शतक लगाते हुए 5,932 रन बनाए हैं. जाफर ने 1997 से लेकर 2015 के बीच 100 मैचों की 159 पारियों में 29 शतक लगाते हुए 8,178 रन बनाए हैं.
घरेलू करियर में रहाणे ने अब तक 201 प्रथम श्रेणी मैचों की 340 पारियों में 45.16 की औसत से 14,000 रन, 192 लिस्ट ए मैचों की 187 पारियों में 39.84 की औसत से 6,853 रन और 284 टी20 मैचों की 267 पारियों में 29.92 की औसत से 7,242 रन बनाए हैं.
रहाणे 2023 से भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर हैं. उन्होंने टीम इंडिया के लिए 85 टेस्ट में 5,077 रन, 90 वनडे मैचों में 2,962 रन और 20 टी20 मैचों में 375 रन बनाए हैं.
–
पीएके/एबीएम
You may also like
सतीश गोलचा कौन हैं, जिन्हें बनाया गया है दिल्ली पुलिस का नया कमिश्नर
पापा की आलमारी से 46 लाख रूपये चुरा कर इस लड़केˈˈ ने दोस्तों को बांटे तोहफ़े
Gold Price Today : सोना हुआ सस्ता, जानिए आपके शहर में 10 ग्राम का लेटेस्ट रेट!
अंबाती रायडू ने चुनी अपनी ऑल-टाइम IPL XI, धोनी, रोहित और गेल जैसे दिग्गज हैं शामिल
हमले के बाद सीएम रेखा गुप्ता का बड़ा ऐलान, अब दिल्ली की हर विधानसभा में होगी जनसुनवाई