Next Story
Newszop

सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म 'निकिता रॉय' को कम स्क्रीन मिलने पर भाई लव सिन्हा ने जताई नाराजगी

Send Push

Mumbai , 19 जुलाई . बतौर निर्देशक अपनी पहली फिल्म ‘निकिता रॉय’ को मिल रही कम स्क्रीन पर सोनाक्षी सिन्हा के भाई लव सिन्हा ने नाराजगी जाहिर की.

लव सिन्हा ने ‘निकिता रॉय’ को लेकर खुलकर बात की, जिसे बहुत ही सीमित थिएटर में रिलीज किया गया है, इसकी एक वजह यशराज फिल्म्स की ‘सैयारा’ है. इस फिल्म में अहान पांडे और अनित पड्डा नजर आ रहे हैं, जिसे ज्यादा स्क्रीन और प्रमोशन मिल रहा है.

कुश ने कहा, “निकिता रॉय एक शानदार थ्रिलर फिल्म है, जो कहानी कहने और नए आइडिया पर काम करने की सोच को दिखाती है. भले ही यह फिल्म दमदार और अलग तरह की कहानी पर बनी हो, लेकिन कुछ अनचाही परिस्थितियों की वजह से इसे कम सिनेमाघरों में ही दिखाया जा रहा है.”

लव ने इस बात पर नाराजगी जताई कि मौलिक और दमदार कहानियों वाली फिल्मों को पूरा मौका नहीं मिल पा रहा है.

कुश ने आगे कहा, ”फिल्म को कम स्क्रीन मिलने से नुकसान हो रहा है, लेकिन अच्छी बात यह है कि दर्शकों की ओर से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है. लोगों को फिल्म की नई और अनोखी कहानी पसंद आ रही है. वे कलाकारों के दमदार प्रदर्शन की भी सराहना कर रहे हैं.”

फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज निर्देशक सुभाष घई ने भी ‘निकिता रॉय’ की तारीफ की थी. उन्होंने इसकी तुलना हॉलीवुड डायरेक्टर अल्फ्रेड हिचकॉक की निर्माण शैली से की.

हॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर अल्फ्रेड हिचकॉक सस्पेंस और थ्रिलर फिल्मों के लिए जाने जाते हैं.

सुभाष घई ने कहा था, ”कुश सिन्हा ने अपने पहले ही प्रयास में कमाल का निर्देशन किया है. यह थ्रिलर फिल्म अंधविश्वास और तर्कवाद के बीच की बहस को बेहतरीन ढंग से दिखाती है.”

सुपरनैचुरल थ्रिलर फिल्म ‘निकिता रॉय’ में सोनाक्षी सिन्हा, परेश रावल, अर्जुन रामपाल और सुहैल नय्यर जैसे अनुभवी कलाकार भी अहम किरदार में हैं. यह फिल्म 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है.

पीके/एबीएम

The post सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म ‘निकिता रॉय’ को कम स्क्रीन मिलने पर भाई लव सिन्हा ने जताई नाराजगी first appeared on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now