रामपुर, 5 जुलाई . उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में कांवड़ यात्रा को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं. कांवड़ यात्रा की शुरुआत 11 जुलाई से होगी जो 23 जुलाई को समाप्त होगी. कांवड़ यात्रा के दौरान कांवड़िए नंगे पांव, भगवा वस्त्र पहनकर और “बोल बम” के नारे लगाते हुए सैकड़ों किलोमीटर की यात्रा करते हैं. इस दौरान रामपुर जिले में कांवड़ियों की यात्रा सुगम बनाने एवं सुखद बनाने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं.
पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र ने शनिवार को मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि कांवड़ियों की सुविधाओं को देखते हुए तमाम उपाय किए जा रहे हैं. जिलाधिकारी के साथ मिलकर कांवड़ मार्ग का निरीक्षण किया गया है, और सड़कों की स्थिति सुधारने के लिए पीडब्ल्यूडी और एनएचएआई से समन्वय किया जा रहा है. साथ ही, ढाबों और होटलों से संपर्क कर प्रशासन द्वारा निर्धारित खाद्य दरों और सुविधाओं के मानकों का पालन सुनिश्चित किया जा रहा है, ताकि यात्रियों को किसी असुविधा का सामना न करना पड़े.
दूसरी ओर मुहर्रम को लेकर एडिशनल एसपी अतुल कुमार ने बताया कि ताजिया की ऊंचाई सरकारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप हो, यह सुनिश्चित करने के लिए धार्मिक नेताओं और ताजियादारों के साथ शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में त्यौहार मनाने पर जोर दिया गया.
रामपुर पुलिस की ओर से शनिवार को पवित्र सावन मास कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से थाना शाहबाद परिसर में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया. गोष्ठी में मौजूद लोगों से कांवड़ यात्रियों से सहयोग करने और यात्रा के दौरान नियमों का पालन करने की अपील की. साथ ही जत्थेदारों से यह भी आग्रह किया गया है कि वे अपने-अपने जत्थों में सम्मलित कांवड़ियों को सुरक्षा के प्रति जागरूक करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत संबंधित विभाग को दें.
रामपुर के एसपी के नेतृत्व में आगामी त्यौहार को देखते हुए अपराध नियंत्रण कानून, शांति व्यवस्था तथा जनमानस में सुरक्षा की भावना जागृत करने के उद्देश्य से थाना सिविल लाइन के क्षेत्र में अति व्यस्त रहने वाले मार्ग पर पुलिस ने पैदल मार्च निकाला.
–
डीकेएम/एकेजे
You may also like
तालिबान सरकार को रूस की मान्यता, क्या भारत की रणनीति पर भी पड़ेगा असर?
प्रेमिका के साथ रंगे हाथों पकड़ा गया युवक, अगले ही पल जो हुआ उसने सबको चौंका दिया!
औषधीय गुणों से भरपूर 'बिटर एप्पल', त्वचा का रखता है खास ख्याल
कैप्टन विक्रम बत्रा: कारगिल का शेर, जिसने देश के लिए जान न्यौछावर कर दी
जैगुआर और ब्लैक पैंथर के बीच जमकर हुई पटका-पटकी, पहले लोगों को लगा लड़ रहे है, फिर पता चला यही तो 'प्यार' है!