बीजिंग, 8 नवंबर . चीन के सीमा शुल्क सामान्य प्रशासन के अनुसार, वर्ष 2025 के पहले 10 महीनों में, चीन के माल व्यापार में लगातार स्थिरता के साथ वृद्धि देखी गई, जिसका कुल मूल्य 373.1 खरब युआन रहा, जो पिछले वर्ष के इसी अवधि की तुलना में 3.6% की वृद्धि है.
इसमें ‘बेल्ट एंड रोड’ पहल के सह-निर्माण में भाग लेने वाले देशों के साथ चीन के माल व्यापार का कुल मूल्य 192.8 खरब युआन पहुंचा है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 5.9% ज्यादा है.
चीन के कुल विदेशी व्यापार में इसका अनुपात 51.7% है. साथ ही, चीन में निजी उद्यमों द्वारा आयात और निर्यात व्यापार का कुल मूल्य 212.8 खरब युआन पहुंचा, जो पिछले वर्ष की तुलना में 7.2% अधिक है.
वहीं, इस अक्टूबर में, चीन के कुल विदेशी व्यापार का मूल्य 37 खरब युआन पहुंचा है, जिसमें निर्यात और आयात व्यापार का मूल्य क्रमशः 21.7 खरब युआन और 15.3 खरब युआन है.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
You may also like

गजब की सेटिंग! शाम में रवि किशन के कान में तेज प्रताप ने ऐसा क्या कहा कि देर रात मिल गई Y प्लस सिक्योरिटी?

नौ साल से फरार इनामी गौ-तस्कर सिराज मुठभेड़ में गिरफ्तार

अनाथ तीन नाबालिग भाई बहनों की जिम्मेदारी का मसलिया थाना प्रभारी ने उठाया बीड़ा

सिवनीः मुख्यमंत्री लाड़ली बहना हितलाभ वितरण कार्यक्रम की तैयारियाँ अंतिम चरण में

मुरादाबाद में किसान की हत्या: पत्नी और प्रेमी ने मिलकर रची साजिश




