ह्यूस्टन, 21 अप्रैल . अमेरिका के ओक्लाहोमा राज्य में आए तूफान में तीन लोगों की जान चली गई. ओक्लाहोमा सिटी से करीब 16 किलोमीटर दूर मूर शहर में बाढ़ के पानी में गाड़ी बह जाने से एक 12 साल के बच्चे और उसकी मां की मौत हो गई. स्थानीय पुलिस ने बताया कि रविवार को यह जानकारी दी.
मूर पुलिस ने अपने बयान में कहा कि शहर में कई जगह पानी भर गया.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, ह्यूजेस काउंटी के स्पाउल्डिंग नाम के एक छोटे से शहर में शनिवार रात आए तूफान की वजह से एक और व्यक्ति की मौत हो गई.
काउंटी ने यह जानकारी फेसबुक पर दी. इसमें बताया गया कि तूफान से कई घर और इमारतें तबाह हो गईं और कई सड़कें पानी में डूब गईं.
20 अप्रैल को राष्ट्रीय मौसम सेवा ने टेक्सास, ओक्लाहोमा, अर्कांसस, कंसास, इलिनोइस, मिसौरी और लुइसियाना समेत कई राज्यों में बवंडर आने की चेतावनी दी.
एक्यू वेदर के मुताबिक, मिसौरी, अर्कांसस और इलिनोइस के कुछ हिस्सों में तूफान का खतरा अधिक है.
तूफान पूर्वानुमान केंद्र ने चेतावनी दी कि रातभर तेज हवाएं, ओले और गरज के साथ बारिश जारी रह सकती है. अर्कांसस, लुइसियाना, टेक्सास और ओजार्क पहाड़ियों से लेकर मध्य मिसिसिपी घाटी तक कई इलाकों में खराब मौसम बना रह सकता है.
देर शाम तक अर्कांसस और मोंटाना में स्थानीय खबरों के मुताबिक, कम से कम दो बवंडर आए. वहीं इलिनोइस में राष्ट्रीय मौसम सेवा ने खतरनाक तूफान के लिए अलर्ट जारी किया जो बवंडर ला सकता है.
स्थानीय समय के अनुसार, रात करीब 9 बजे ईस्ट मोलिन के पास एक बवंडर देखा गया. यह इलिनोइस के उत्तर-पश्चिम में क्वाड सिटीज इलाके का हिस्सा है.
आगे के मौसम को देखते हुए मौसम वैज्ञानिकों ने सोमवार को ग्रेट लेक्स से लेकर टेनेसी, लोअर मिसिसिपी घाटी और खाड़ी तट तक बारिश और गरज के साथ बारिश होने की संभावना जताई है.कुछ जगहों पर भारी बारिश से बाढ़ आ सकती है.
–
एसएचके/एमके
The post first appeared on .
You may also like
'मुझे अपने परिवार से बात करनी है', 26/11 हमलों का आरोपी तहव्वुर राणा की मांग, दिल्ली कोर्ट में 23 अप्रैल को होगी सुनवाई..
अयोध्या के 6 प्रमुख प्रवेश द्वारों को पर्यटक केंद्र बनाएगी योगी सरकार
राहुल गांधी कर रहे भारत का अपमान, गड़बड़ी कांग्रेस के अंदर, चुनाव आयोग में नहीं : संजय निरुपम
सेंसेक्स 1000 अंक उछला, निफ्टी तीन महीने बाद 24000 के पार, निवेशकों की पूंजी 7 लाख करोड़ बढ़ी
दिल्ली : भाजपा से राजा इकबाल ने मेयर और जय भगवान यादव ने डिप्टी मेयर के लिए किया नामांकन, 'आप' ने नहीं उतारे प्रत्याशी