पटना, 5 जुलाई . बिहार की राजधानी पटना में अपराधियों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं. शुक्रवार देर रात अपराधियों ने कानून-व्यवस्था को चुनौती देते हुए जाने माने उद्योगपति गोपाल खेमका की हत्या कर दी. वारदात के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए.
गांधी मैदान थाना क्षेत्र में रामगुलाम चौक के पास खेमका की हत्या के बाद शहर में हड़कंप मच गया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा था, जिसके बाद शनिवार सुबह उनका पार्थिव शरीर उनके आवास लाया गया.
घटना के बाद मौके पर एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) की टीम पहुंची और साक्ष्य जुटाने का काम शुरू किया. अब तक की जांच में पुलिस को घटनास्थल से दो खाली कारतूस बरामद हुए हैं, जिन्हें फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है. पुलिस फिलहाल हत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी है.
इस पूरे मामले पर टाउन डीएसपी-2 प्रकाश ने समाचार एजेंसी को बताया, “हम मामले की गंभीरता से जांच कर रहे हैं. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है. जितने भी संभावित सबूत हैं, उन्हें इकट्ठा किया जा रहा है. हालांकि अभी तक कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है, लेकिन जांच लगातार जारी है.”
बिहार पुलिस ने सोशल मीडया प्लेटफॉर्म एक्स पोस्ट में लिखा, “गांधीमैदान थानांतर्गत एक बिजनेसमैन के गोली लाने से मृत्यु हो जाने संबंधी सूचना प्राप्त हुई है. सूचना पर तत्काल पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन करते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु प्रयास किया जा रहा है. घटनास्थल से कुछ खोखा बरामद किया गया है.”
–
पीएसके
You may also like
Rajasthan: पूर्व सीएम अशोक गहलोत का वीडियो वायरल, बाइक सवार को दिखे यह बात....लोग कर रहे पूर्व मुख्यमंत्री की तारीफ
20 साल की Shree Charini ने जीता दिल, डाइव मारकर पकड़ा Alice Capsey बवाल कैच; देखें VIDEO
बहरेपन के इलाज में बड़ी कामयाबी: नई जीन थेरेपी से सुनने की क्षमता में सुधार
'मौसी जी' की जयंती : एक ऐसी महिला, जिसने नारी शक्ति को दी उड़ान
स्कूल जाने वाले किशोरों में मानसिक स्वास्थ्य के जोखिम पर अध्ययन