Next Story
Newszop

एमएलसी 2025 : सिएटल ओकार्स की यूनिकॉर्न्स पर चार विकेट से जीत, प्लेऑफ की उम्मीदें कायम

Send Push

नई दिल्ली, 2 जुलाई . सिएटल ओकार्स ने मेजर लीग क्रिकेट-2025 के 22वें मैच को अपने नाम किया. सिएटल ओकार्स ने फ्लोरिडा में खेले गए इस मुकाबले में सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स के खिलाफ चार विकेट से जीत दर्ज की.

यह सीजन में सैन फ्रांसिस्को यूनाइटेड की दूसरी हार रही. टीम अब तक आठ में से छह मुकाबले जीत चुकी है. प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष पर मौजूद यह टीम पहले ही ‘प्लेऑफ’ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है.

वहीं, दूसरी ओर आठ में से तीन मैच जीतकर सिएटल ओकार्स ने अपनी प्लेऑफ की उम्मीदों को कायम रखा है. सैन फ्रांसिस्को यूनाइटेड के अलावा वाशिंगटन फ्रीडम और टेक्सास सुपर किंग्स भी अगले दौर में प्रवेश कर चुकी हैं.

मुकाबले की बात करें, तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी सैन फ्रांसिस्को यूनाइटेड ने पांच विकेट खोकर 168 रन बनाए. टीम महज दो रन पर कप्तान मैथ्यू शॉर्ट (2) का विकेट गंवा चुकी थी. यहां से फिन एलन ने जेक फ्रेजर-मैकगर्क के साथ दूसरे विकेट के लिए 49 रन जोड़े.

फिन एलन 15 गेंदों में 23 रन बनाकर आउट हुए, जबकि जैक ने 22 गेंदों में 35 रन की पारी खेली.

इन दोनों के पवेलियन लौटने के बाद संजय कृष्णमूर्ति ने टिम सेफर्ट के साथ चौथे विकेट के लिए 57 रन की साझेदारी की.

संजय कृष्णमूर्ति ने 28 गेंदों में सर्वाधिक 41 रन की पारी खेली, जबकि टिम सेफर्ट 31 रन बनाकर नाबाद रहे. विपक्षी टीम की ओर से अयान देसाई ने सर्वाधिक दो विकेट झटके.

इसके जवाब में सिएटल ओकार्स ने तीन गेंदें शेष रहते ही जीत दर्ज कर ली. टीम 18 रन तक स्टीवन टेलर (0) और काइल मेयर्स (3) का विकेट गंवा चुकी थी.

यहां से शायन जहांगीर (36) ने कप्तान सिकंदर रजा (11) के साथ तीसरे विकेट के लिए 38 रन की साझेदारी की. रजा के आउट होने के बाद शिमरोन हेटमायर ने टीम को जीत दिलाने का जिम्मा उठाया. उन्होंने 37 गेंदों में सात छक्कों और चार चौकों की मदद से नाबाद 78 रन जड़े.

विपक्षी टीम की ओर से जेवियर बार्टलेट को सर्वाधिक दो विकेट हाथ लगे, जबकि लियाम प्लंकेट, रोमारियो शेपर्ड और करीमा गोर ने एक-एक विकेट झटका.

आरएसजी/एएस

The post एमएलसी 2025 : सिएटल ओकार्स की यूनिकॉर्न्स पर चार विकेट से जीत, प्लेऑफ की उम्मीदें कायम first appeared on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now