New Delhi, 10 जुलाई . भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम के खराब प्रदर्शन का असर उसकी रैंकिंग पर पड़ा है. Thursday को जारी नई फीफा रैंकिंग में भारतीय टीम छह स्थान नीचे गिरकर 133वें पायदान पर पहुंच गई है. यह पिछले नौ साल में उसकी सबसे खराब रैंकिंग है.
भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम की रैंकिंग में ताजा गिरावट जून में दो लगातार हार की वजह से हुई है.
भारतीय टीम 4 जून को थाईलैंड से एक दोस्ताना मैच में 0-2 से हारी थी. इसके बाद एशियाई कप क्वालीफायर में टीम को कमजोर हांगकांग के खिलाफ भी 0-1 से हार का सामना करना पड़ा था.
थाइलैंड और हांगकांग के खिलाफ मिली हार के बाद कोच मनोलो मार्केज ने टीम से नाता तोड़ लिया था.
भारतीय टीम की सर्वश्रेष्ठ फीफा रैंकिंग 94 रही है. टीम ने यह रैंकिंग फरवरी 1996 में हासिल की थी.
भारत के अब 1,113.22 रेटिंग अंक हैं, जो 1,132.03 से कम है, और वह 46 एशियाई देशों में 24वें स्थान पर है, जबकि जापान वैश्विक रैंकिंग में 17वें स्थान पर है.
भारतीय पुरुष टीम के लिए यह कठिन दौर है. हांगकांग से मिली हार के बाद 2027 एशियाई कप के लिए क्वालीफाई करने की उम्मीदों को भी गहरा धक्का पहुंचा है.
एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) के 47 सदस्यों में भारत 24वें स्थान पर है.
हाल में ही मुख्य कोच पद से हटे मनोलो मार्केज के नेतृत्व में टीम अपने पिछले आठ मैचों में केवल एक जीत मालदीव पर हासिल कर पाई. 2025 में भारत ने अब तक चार मैच खेले हैं, जिनमें एक में जीत, दो में हार मिली है. एक मैच ड्रॉ रहा है.
लगातार खराब नतीजों के कारण दिग्गज स्ट्राइकर और पूर्व कप्तान सुनील छेत्री की टीम में वापसी हुई. लेकिन, उनकी वापसी का टीम के प्रदर्शन पर कोई खास प्रभाव नहीं पड़ा.
भारत का अगला अंतर्राष्ट्रीय मैच अक्टूबर में सिंगापुर के खिलाफ एशियन कप क्वालीफायर के तीसरे दौर के तहत होगा.
मौजूदा विश्व चैंपियन अर्जेंटीना 210 देशों की फीफा रैंकिंग में शीर्ष पर है. दूसरे स्थान पर स्पेन, तीसरे स्थान पर फ्रांस, चौथे स्थान पर इंग्लैंड, पांचवें स्थान पर ब्राजील, छठे स्थान पर पुर्तगाल, सातवें स्थान पर नीदरलैंड, आठवें स्थान पर बेल्जियम, नौवें स्थान पर जर्मनी और दसवें स्थान पर क्रोएशिया है.
–
पीएके/एकेजे
The post भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम पिछले नौ साल की सबसे खराब रैंकिंग पर, 133वें स्थान पर खिसकी first appeared on indias news.
You may also like
लग गया सावन, देशभर के शिवालयों में हो रहा जलाभिषेक, कांवड़ तीर्थयात्रा शुरू
फर्जीवाड़े की नई कहानी! राजस्थान में किसानों के नाम पर 144 करोड़ का घोटाला, GST का नोटिस मिलने पर हुआ चौकाने वाला खुलासा
आरजीएचएस योजना को लेकर Gehlot ने अब भजनलाल सरकार पर लगा दिया है ये आरोप
Petrol-diesel price: राजस्थान में आज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में हुआ हैं बड़ा....जान ले आप भी कीमत
जैसलमेर में सांस्कृतिक विरासत पर विवाद: 1835 की छतरियों को लेकर दो पक्षों में जमकर बरसे पत्थर, 20 महिलाएं डिटेन