Next Story
Newszop

कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने देश का बढ़ाया गौरव : विजय गिरकर

Send Push

Mumbai /उत्तर प्रदेश, 16 जुलाई . ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला 18 दिन अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) पर बिताने के बाद सकुशल धरती पर लौट आए हैं. इस पर महाराष्ट्र के पूर्व राज्य मंत्री विजय गिरकर ने कहा कि शुभांशु ने देश का गौरव बढ़ाया.

विजय गिरकर ने से बातचीत के दौरान कहा कि 18 दिनों की अंतरिक्ष यात्रा के बाद शुभांशु शुक्ला Tuesday को अमेरिका में सुरक्षित लौटे. इससे पहले जैसे राकेश शर्मा ने कहा था, ‘सारे जहां से अच्छा हिंदोस्तां हमारा’, वैसे ही शुक्ला ने भी अंतरिक्ष से भारत का गौरव बढ़ाया. इसरो की मेहनत और आत्मविश्वास से भारत 2027 में अपना गगनयान भेजने जा रहा है. उनकी इस यात्रा से मिले अनुभव देश के लिए लाभदायक होंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह सहित सभी नेताओं ने उनका अभिनंदन किया. यह भारत की एकता, अखंडता और वैज्ञानिक प्रगति का प्रतीक है.

वहीं, मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने कहा कि शुभांशु शुक्ला एक खुशनसीब इंसान हैं, जो अंतरिक्ष में गए और बखूबी वापस भी आ गए हैं. हमें बेहद खुशी हो रही है कि भारतीय और साइंस ने खूब तरक्की की, अब इंसान जमीन की सतह से लेकर आसमान की बुलंदियों तक जा रहा है.

उन्‍होंने कांग्रेस नेता उदित राज के शुभांशु शुक्‍ला के चयन को लेकर दिए गए बयान पर कहा कि शुभांशु के मजहब को नहीं देखा जाना चाहिए, यह देखना चाहिए कि वह हमारे देश के नागरिक हैं और एक बेहतरीन इंसान हैं. अगर किसी शख्स के अंदर सोच और समझ है तो वह जरूर अंतरिक्ष जाएगा. इसके लिए धर्म और जाति आड़े नहीं आएगी. मुसलमानों, आदिवासियों, दलितों और ओबीसी को अंतरिक्ष पर नहीं भेजा जा सकता, ऐसी सोच रखना गलत है. इस पर राजनीति नहीं करनी चाहिए.

एएसएच/डीकेपी

The post कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने देश का बढ़ाया गौरव : विजय गिरकर first appeared on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now