Mumbai , 10 जुलाई अभिनेत्री करीना कपूर ने Thursday को सोशल मीडिया पर राजकुमार राव की अपकमिंग फिल्म ‘मालिक’ की रिलीज से पहले शुभकामनाएं भेजीं.
अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम के स्टोरी सेक्शन पर राजकुमार राव की फिल्म ‘मालिक’ के ट्रेलर का वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा, “पूरी टीम को शुभकामनाएं. कमाल कर दिया दोस्तों, ढेर सारा प्यार, कल सिनेमाघरों में जाकर फिल्म देखें.”
राजकुमार राव की एक्शन थ्रिलर ‘मालिक’ का फर्स्ट लुक उनके जन्मदिन पर जारी किया गया था. फिल्म 11 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
पुलकित द्वारा निर्देशित फिल्म ‘मालिक’ का निर्माण कुमार तौरानी ने टिप्स फिल्म्स के बैनर तले और जय शेवक्रमणी की नॉर्दर्न लाइट्स फिल्म्स के तहत किया है. दिलचस्प बात यह है कि ‘स्त्री’ अभिनेता ने अपने किरदार के लिए एक जबरदस्त शारीरिक बदलाव किया. उन्होंने 80 दिन से ज्यादा समय तक दाढ़ी बढ़ाई ताकि उनका लुक स्क्रीन पर दमदार लगे.
फिल्म के निर्देशक पुलकित ने बताया कि उन्होंने ऐसा इसलिए करवाया क्योंकि वह चाहते थे कि राजकुमार राव के किरदार में एक दमदार और ताकतवर अहसास नजर आए. इस तरह का लुक फिल्म में उनके किरदार को असरदार और वास्तविक बनाएगा.
पुलकित ने कहा, “हम चाहते थे कि राजकुमार राव के किरदार में एक ऐसी ताकत दिखे जो अंदर से आए, कुछ ऐसा जो सच्चा, थोड़ा रफ और बिना बनावट के लगे. राजकुमार ने इस किरदार के लिए खुद को शारीरिक और भावनात्मक रूप से पूरी तरह से झोंक दिया. उन्होंने करीब तीन महीने तक दाढ़ी बढ़ाई, ताकि उनका किरदार वास्तविक लगे.”
कुछ दिन पहले फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज किया गया था, जिसमें अभिनेता पहली बार गैंगस्टर का किरदार निभाते नजर आ रहे हैं. ट्रेलर लगभग 2 मिनट 45 सेकंड का है. कहानी उत्तर प्रदेश के प्रयागराज की पृष्ठभूमि पर आधारित है. इसमें साल 1988 का दौर दिखाया गया है.
फिल्म में पहली बार राजकुमार राव और मानुषी छिल्लर की जोड़ी देखने को मिलेगी. इसमें मेधा शंकर, अनिल झमाझम और ऋषि राज भसीन अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे.
–
एनएस/एकेजे
The post राजकुमार राव की फिल्म ‘मालिक’ को मिला करीना का सपोर्ट, शेयर किया वीडियो first appeared on indias news.
You may also like
PM Modi: पांच देशों के विदेश दौरे से पीएम मोदी लौटे स्वदेश, 4 देशों ने दिया अपना सर्वोच्च सम्मान
राजस्थान रोडवेज की बस से पुलिस ने बरामद किये 2 संदिग्ध बैग, मिली ऐसी चीज देखकर पुलिस के भी उड़ गए तोते
Petrol-Diesel Price: सावन माह के पहले दिन इतनी तय हुई हैं दोनों ईंधनों की कीमतें
फिल्म 'उदयपुर फाइल्स' की रिलीज पर लगी रोक, दिल्ली हाई कोर्ट का बड़ा फैसला... जानें क्या दिया विकल्प
शुभांशु शुक्ला इंटरेशनल स्पेस स्टेशन से धरती पर कब लौटेंगे, नासा ने बताया