बीजिंग, 6 अप्रैल . वर्ष 2025 निशानेबाजी विश्व कप की स्पर्द्धा 5 अप्रैल को अर्जेंटीना में जारी रही. चीनी टीम की खिलाड़ी सुन युच्ये ने महिला 25 मीटर पिस्टल का स्वर्ण पदक जीता, जबकि उनकी साथी फंग सीश्युएं ने एक कांस्य पदक हासिल किया.
अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स में आयोजित विश्व कप में चीनी टीम ने कुल 39 खिलाड़ी भेजे, जिनमें शंग लीहाओ समेत ओलंपिक चैंपियन शामिल हैं. पहले दो दिन में चीनी टीम ने एक स्वर्ण और एक रजत पदक जीते.
महिला 25 मीटर पिस्टल के फाइनल में 20 वर्षीय चीनी खिलाड़ी सुन युच्ये का शानदार प्रदर्शन हुआ. वे शुरू से ही आगे रहीं. अंत में उन्होंने 38 अंकों से खिताब जीता. उल्लेखनीय है कि यह सुन की पहली विश्व कप प्रतियोगिता है. भारतीय खिलाड़ी ईशा सिंह को 35 अंकों के साथ दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा.
(साभार—-चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एकेजे/
The post first appeared on .
You may also like
इंडोनेशिया में एक लड़का साल से अंडे दे रहा है, डॉक्टर्स भी हुए हैरान ⁃⁃
अगर 100 रुपये के नोट पर लिखा है ये 3 अंक का नंबर तो जल्द कमा सकते हैं 3 लाख, यहां जानें बेचने का सही तरीका ⁃⁃
पढ़ाई के लिए विदेश गई, लेकिन मॉल में लगाना पड़ा पोंछा, टॉयलेट भी किया साफ, फिर बॉलीवुड में एंट्री के बाद मचाया कोहराम ⁃⁃
रोज़ सुबह खाली पेट पी लें यह जादुई ड्रिंक, तेजी से कम होगा मोटापा और पेट की चर्बी ⁃⁃
अनोखी कहानी: सिरहीन मुर्गा जो 18 महीने तक जीवित रहा