Mumbai , 27 जुलाई . साउथ फिल्म इंडस्ट्री के स्टार विजय देवरकोंडा की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘किंगडम’ का ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है. इस फिल्म को हिंदी में ‘साम्राज्य’ के नाम से रिलीज किया गया है, जिसने दर्शकों के बीच उत्साह पैदा कर दिया है. ट्रेलर में विजय देवरकोंडा के एक्शन और इंटेंस अभिनय की झलक साफ नजर आ रही है. इसमें वह अंडरकवर जासूस ‘सूर्या’ की भूमिका में दिखाई दे रहे हैं.
ट्रेलर में विजय देवरकोंडा को एक मिशन पर भेजे जाने से पहले उन्हें अपनी जिंदगी की कुछ जटिलताओं से जूझते हुए दिखाया गया है. ट्रेलर की शुरुआत एक आवाज से होती है. इसमें सुना जा सकता है, “तुझे एक इमरजेंसी ऑपरेशन के लिए अंडरकवर जासूस बनना पड़ेगा.” इसके बाद विजय देवरकोंडा को पुलिस की वैन में दिखाया जाता है, जहां उनके हाथों में हथकड़ी दिखाई जाती है. फिर आवाज आती है, तुझे अपनी मां, काम और घर सब छोड़ना पड़ेगा.
इसके बाद विजय पुलिस की वर्दी में नजर आते हैं. जैसे-जैसे ट्रेलर आगे बढ़ता है, सूर्या खुद को एक दुश्मनों से भरे इलाके में पाता है. इसके आगे बैकग्राउंड में एक और आवाज आती है, जिस दुनिया में तू कदम रखने जा रहा है, वह जगह और वहां के लोग खतरनाक हैं. यह ऑपरेशन बहुत रिस्की है.”
ट्रेलर में विजय देवरकोंडा दुश्मनों के छक्के छुड़ाते हुए नजर आते हैं. एक सीन में विजय जबरदस्त डायलॉग बोलते हैं, “अगर जरूरत पड़ी तो सब कुछ जला कर रख दूंगा.”
ने इस ट्रेलर को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट किया और कैप्शन में लिखा, ‘हमने अपने दिलों में आग जलाकर ‘किंगडम’ बनाया है. गौतम नायडू की एक्शन ड्रामा में अनिरुद्ध रविचंद्र का म्यूजिक है. आज मैं आपको इसका ट्रेलर दिखा रहा हूं. इसे आप पर भी वैसे ही असर करने दें जैसे मुझ पर डाला है.’
फिल्म में विजय देवरकोंडा के अलावा, भाग्यश्री बोरसे, सत्यदेव और मनीष चौधरी अहम किरदार में हैं.
जासूसी थ्रिलर फिल्म का निर्देशन गौतम तिन्ननुरी ने किया है, जिन्होंने ‘जर्सी’ बनाई है. फिल्म का निर्माण एस नागा वामसी और साई सौजन्या ने सितारा एंटरटेनमेंट्स और फॉर्च्यून फोर सिनेमाज के तहत किया है. वहीं, इसके हिंदी वर्जन ‘साम्राज्य’ को एडवाइज मूवीज के आदित्य भाटिया और अतुल राजानी द्वारा प्रस्तुत किया जा रहा है. इसमें बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर ने अपनी आवाज दी है, जबकि तेलुगू वर्जन में जूनियर एनटीआर और तमिल वर्जन में सूर्या ने अपनी आवाज दी है.
यह फिल्म 31 जुलाई को दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी.
–
पीके/केआर
The post ‘जरूरत पड़ी तो सब कुछ जला दूंगा’… विजय देवरकोंडा की फिल्म ‘किंगडम’ का ट्रेलर रिलीज appeared first on indias news.
You may also like
नागद्वारी मेलाः अब तक तीन लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किए पद्मशेष नामदेवता के दर्शन
'उदयपुर फाइल्स' फिल्म के निर्माता अमित जानी को मिली वाई श्रेणी की सुरक्षा
भारत-पाकिस्तान मैच पर केंद्र सरकार के निर्णय के साथ : सुजय हाजरा
Lucknow Accident: खतरनाक हादसे से दहला लखनऊ! 2 बाइक की जोरदार टक्कर, बिना हेलमेट पहने दोनों युवकों की मौत
राजनीति में लोगों का चरित्र गिरता जा रहा : अबू आजमी