बीजिंग, 25 अक्टूबर . थाईवान की बहाली की 80वीं वर्षगांठ मनाने की महासभा 25 अक्टूबर को पेइचिंग में आयोजित हुई. चीनी जन Political सलाहकार सम्मेलन की राष्ट्रीय कमेटी के अध्यक्ष वांग हूनिंग ने इसमें भाग लेकर भाषण दिया.
वांग हूनिंग ने कहा कि जापानी अतिक्रमण विरोधी युद्ध की जीत और थाईवान की बहाली पूरे राष्ट्र की महान विजय है और चीनी जनता तथा चीनी राष्ट्र का समान गौरव है. थाईवान की बहाली स्मृति दिवस की स्थापना ने विभिन्न जातियों की जनता का एक चीन सिद्धांत पर कायम रहकर देश की प्रभुसत्ता और प्रादेशिक अखंडता का सुदृढ़ रुख दर्शाया है, थाईवानी बंधुओं समेत देश विदेश के चीनी लोगों की समान आकांक्षा प्रतिबिंबित की है.
चीनी कम्युनिस्ट पार्टी का ऐतिहासिक कार्य संभालकर मातृभूमि का संपूर्ण एकीकरण साकार करने का मजबूत संकल्प जाहिर किया है और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के विश्व में सिर्फ एक चीन होने और थाईवान का चीन का एक अभिन्न अंग होने के मतैक्य को मजबूत किया है. इस दिवस की स्थापना से दोनों तटों के बंधुओं को देश भक्ति की परंपरा और जापानी अतिक्रमण विरोधी भावना का प्रचार कर देश के पुनरेकीकरण और चीनी राष्ट्र के महान पुनरोत्थान पूरा करने की प्रेरणा दी जाएगी.
विभिन्न जगतों के करीब 500 प्रतिनिधि इस महासभा में उपस्थित हुए.
(साभार-चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
डीकेपी/
You may also like

प्रभास की फिल्म 'फौजी' के पोस्टर में दिखा संस्कृत का जादू, निर्देशक हनु राघवपुडी ने बताई वजह –

फंस गई हूं जिंदगी के कुरुक्षेत्र में… सपना के इस पोस्ट पर फैंस बोले-मत हारो हिम्मत –

दुनिया की सबसे बड़ी स्पेस एजेंसी NASA में नौकरी कैसे मिलती है? जान लें हर जरूरी चीज

बिहार चुनाव से पहले बागियों पर सख्त हुई JDU, पूर्व मंत्री-विधायक सहित 11 नेताओं को दिखाया बाहर का रास्ता

1 करोड़ की 'नगीना' बनी अंतरराष्ट्रीय पुष्कर मेले का आकर्षण, कद-काठी और सुंदरता से जीता सैलानियों का दिल –




