Next Story
Newszop

'नॉर्थ ईस्ट डिस्कवरी' यात्रा पर 22 अप्रैल को रवाना होगी 'भारत गौरव डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन'

Send Push

नई दिल्ली, 4 अप्रैल . भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) ने ‘भारत गौरव डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन’ के जरिए पूर्वोत्तर भारत की विशेष यात्रा ‘नॉर्थ ईस्ट डिस्कवरी’ का शेड्यूल घोषित कर दिया है. यह ट्रेन आगामी 22 अप्रैल को दिल्ली सफदरजंग रेलवे स्टेशन से रवाना होगी.

यह 14 रात और 15 दिन की यात्रा पांच पूर्वोत्तर राज्यों – असम, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, त्रिपुरा और मेघालय – को कवर करेगी. इस विशेष ट्रेन यात्रा में कुल 156 पर्यटक सफर कर सकेंगे. अत्याधुनिक डीलक्स एसी ट्रेन में तीन श्रेणियों – एसी फर्स्ट (सुपीरियर), एसी सेकंड (डीलक्स) और एसी थर्ड (कंफर्ट) – में बुकिंग उपलब्ध हैं.

ट्रेन में दो फाइन डाइनिंग रेस्त्रां, फ्लेमलेस किचन, शावर क्यूबिकल, सेंसर्स से लैस वॉशरूम, फुट मसाजर, मिनी लाइब्रेरी, इलेक्ट्रॉनिक सेफ और सीसीटीवी कैमरों जैसी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं.

यात्रा की शुरुआत गुवाहाटी से होगी, जहां कामाख्या मंदिर, उमानंदा मंदिर और ब्रह्मपुत्र नदी पर सनसेट क्रूज का आनंद मिलेगा. इसके बाद ट्रेन नाहरलगुन स्टेशन पहुंचेगी, जो ईटानगर (अरुणाचल प्रदेश की राजधानी) से 30 किमी दूर है. फिर, सिवसागर (असम) में ऐतिहासिक शिवडोल, तालातल घर और रंग घर जैसे धरोहर स्थलों का दौरा होगा. इसके बाद जोरहाट के चाय बागान और काजीरंगा नेशनल पार्क में जंगल सफारी का अनुभव मिलेगा.

ट्रेन फिर त्रिपुरा के कुमारघाट पहुंचेगी, जहां उनाकोटी, उज्जयंता महल, नीरमहल और त्रिपुरा सुंदरी मंदिर देखे जाएंगे. इसके बाद नागालैंड के दीमापुर और कोहिमा का भ्रमण होगा, जिसमें खोनोमा गांव की विशेष यात्रा शामिल है. इसके बाद यात्रा फिर गुवाहाटी पहुंचकर सड़क मार्ग से शिलांग के लिए आगे बढ़ेगी.

शिलांग और चेरापूंजी की सैर में उमियम झील, शिलांग पीक, एलिफैंट फॉल्स, नोहकलिकाई फॉल्स और मावस्माई गुफाएं शामिल हैं. समापन के चरण में पर्यटक गुवाहाटी से ट्रेन से दिल्ली वापस आएंगे.

इस 5,800 किमी लंबी यात्रा का किराया एसी फर्स्ट (कूपे) के लिए 1,67,845 प्रति व्यक्ति, एसी फर्स्ट (केबिन) के लिए 1,49,815, एसी सेकंड के लिए 1,29,915 और एसी थर्ड के लिए 1,16,905 तय किया गया है. इस टूर पैकेज में ट्रेन यात्रा, वातानुकूलित होटलों में रात्रि विश्राम, शाकाहारी भोजन, सभी स्थानों का भ्रमण, बसों में स्थानांतरण, ट्रैवल इंश्योरेंस और गाइड की सेवाएं शामिल हैं.

‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ और ‘देखो अपना देश’ जैसी सरकारी पहलों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से यह विशेष टूर पैकेज घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. इच्छुक यात्री दिल्ली के अलावा गाजियाबाद, अलीगढ़, टुंडला, इटावा, कानपुर, लखनऊ और वाराणसी से भी इस ट्रेन में चढ़-उतर सकते हैं.

पीकेटी/एबीएम/एकेजे

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now