New Delhi, 12 जुलाई . भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने बिहार विधानसभा चुनाव, वोटर लिस्ट विवाद, दिल्ली में रामलीला के आयोजन और रोजगार मेला जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर के साथ खास बातचीत की. खंडेलवाल ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव की ओर से बिहार में की बैठक बुलाए जाने पर तंज कसा और महागठबंधन के साथियों को “चोर-चोर मौसेरे भाई” बताया.
उन्होंने कहा, “ये चोर-चोर मौसेरे भाई हैं, जो एक बार फिर चोरी करने के इरादे से इकट्ठा हुए हैं. पीएम नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में एनडीए सरकार ने विकास के बड़े-बड़े काम किए हैं. इनसे घबराकर विपक्षी दल एकजुट हो रहे हैं.” उन्होंने दावा किया कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को पूर्ण बहुमत मिलेगा.
खंडेलवाल ने विपक्ष को “मेंढक” करार देते हुए कहा कि Lok Sabha चुनावों की तरह इस बार भी उनकी कोशिशें नाकाम होंगी.
बिहार में वोटर लिस्ट संशोधन को लेकर उठे विवाद पर खंडेलवाल ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, “विपक्ष की आदत बन गई है कि हार के बाद चुनाव आयोग और ईवीएम पर आरोप लगाए. Supreme court ने स्पष्ट कर दिया है कि चुनाव आयोग ने विशेष गहन संशोधन (एसआईआर) अपने अधिकार क्षेत्र में रहकर कराया है. केवल पात्र व्यक्तियों को ही वोटर लिस्ट में शामिल करने का अधिकार आयोग को है. विपक्ष को चिंता क्यों है? क्योंकि उन्होंने बड़ी संख्या में फर्जी वोटर बनाए हैं.”
प्रवीण खंडेलवाल ने दिल्ली की Chief Minister रेखा गुप्ता को पत्र लिखकर रामलीला आयोजन के लिए विशेष व्यवस्था की मांग की. उन्होंने कहा, “जिस तरह दिल्ली सरकार ने कांवड़ यात्रा की व्यवस्था की, उसी तरह रामलीला के लिए मैदान मुफ्त में उपलब्ध कराया जाए. बिजली भी मुफ्त दी जाए, और यदि यह संभव न हो तो वाणिज्यिक दर के बजाय घरेलू दर लागू की जाए.”
उन्होंने रामलीला के बेहतर आयोजन के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) बनाने का भी सुझाव दिया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से 51,000 रोजगार कार्ड वितरित किए जाने पर खंडेलवाल ने कहा, “मैन्युफैक्चरिंग, सर्विस और अन्य क्षेत्रों में विकास के नए अवसर पैदा हुए हैं. भारत अब विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है, जो आर्थिक प्रगति का प्रतीक है. पिछले 11 वर्षों में पीएम मोदी के नेतृत्व में सबसे अधिक रोजगार सृजन हुआ है. रोजगार मेला सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है.”
–आईएएएस
वीकेयू/केआर
The post बिहार में महागठबंधन की बैठक आज, भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल बोले- ‘पीएम मोदी से घबरा गए हैं ये’ first appeared on indias news.
You may also like
मंत्री कपिल मिश्रा के आरोप पर 'आप' नेता गोपाल राय बोले, सही समय पर जवाब देंगे
मध्य प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने केंद्रीय मंत्री सिंधिया से की मुलाकात, संगठन को लेकर हुई चर्चा
कैथल में 'प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना' के लाभार्थियों से मिले सीएम नायब सैनी
India vs England Lord's Test Day 3 Rishabh Pant : ऋषभ पंत ने अपने नाम किया विश्व रिकॉर्ड, विवियन रिचर्ड्स को पीछे छोड़ा, धोनी से भी निकले आगे
उत्तराखंड के चंपावत में नेपाल सीमा पर 10.23 करोड़ की एमडीएमए ड्रग्स जब्त, महिला तस्कर गिरफ्तार