Next Story
Newszop

पटना की दीवारों पर राजद नेता ने लगवाए पोस्टर, कानून-व्यवस्था को लेकर पूछे सवाल

Send Push

पटना, 18 जुलाई . बिहार की राजधानी पटना में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के कार्यकर्ताओं ने शहर के कई हिस्सों में “बिहार में का बा” नाम से पोस्टर लगाए हैं. इन पोस्टरों में बिहार में हो रही आपराधिक घटनाओं का जिक्र किया गया है और लिखा है कि ‘बिहार में का बा.’ राजद की ओर से पटना में लगे पोस्टर में ललन सिंह की तरफ से सावन के महीने में मटन पार्टी को भी चित्रित किया गया है.

इन पोस्टरों में दो मुद्दों को उजागर किया गया है. एक तरफ हाल ही में अस्पताल के अंदर हुई गोलीबारी की घटना को दिखाया गया है, वहीं दूसरी तरफ केंद्रीय मंत्री ललन सिंह की सावन के महीने में ‘मटन पार्टी’ को चित्रित किया गया है. बता दें कि इस पोस्टर को राजद नेता सनत कुशवाहा ने लगवाया है. सनत कुशवाहा कुढ़नी विधानसभा-93 से विधायक हैं.

ये पोस्टर राजद की ओर से मौजूदा सरकार पर निशाना साधने का प्रयास माने जा रहे हैं.

इससे पहले 15 जुलाई को पटना के कई चौक-चौराहों पर ‘बिहार में गुंडाराज’ के पोस्टर लगाए गए थे, जिसमें 8 हत्याकांडों का जिक्र था.

पटना के जेपी गोलंबर, इनकम टैक्स चौराहा, वीरचंद पटेल रोड, बोरिंग रोड चौराहा सहित अन्य स्थानों पर लगे ये पोस्टर किसके ओर से लगाए गए थे, इसका जिक्र इन पोस्टरों में नहीं किया गया. पोस्टर में Chief Minister नीतीश कुमार और उप Chief Minister सम्राट चौधरी की तस्वीर है और लिखा गया था, ‘बिहार में गुंडाराज, कारोबारियों पर कहर.’

पोस्टर के चारों तरफ बिहार में हाल ही में हुए आठ हत्याकांडों का तारीख के साथ जिक्र किया गया था, जिसमें मृतकों की तस्वीर भी लगाई गई. पोस्टर में सबसे पहले मशहूर उद्योगपति गोपाल खेमका की तस्वीर के साथ उनकी हत्या की तारीख लिखी हुई थी.

इसी तरह, व्यवसायी दीपक शाह, मार्ट के मालिक विक्रम झा, शिक्षक संतोष राय और बालू कारोबारी रमाकांत यादव की हत्या का भी पोस्टर में जिक्र किया गया था. इसके अलावा, पोस्टर में कारोबारी पुट्टू खान और वकील जितेंद्र मेहता की भी हत्या का जिक्र किया गया था, जिनकी 13 जुलाई को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

वीकेयू/केआर

The post पटना की दीवारों पर राजद नेता ने लगवाए पोस्टर, कानून-व्यवस्था को लेकर पूछे सवाल first appeared on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now