Ahmedabad, 27 अगस्त . भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता रोहन गुप्ता ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के उस बयान पर पलटवार किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि गुजरात मॉडल आदर्श नहीं, बल्कि वोट चोरी का मॉडल है.
रोहन गुप्ता ने कहा कि विपक्षी दल वोट चोरी का आरोप लगाकर अपनी नाकामियों को छिपाने की कोशिश कर रहे हैं, जिसे देश देख रहा है.
भाजपा नेता रोहन गुप्ता ने से बातचीत के दौरान कहा कि 2014 से पहले केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी. 2014 में गुजरात में भाजपा की सरकार थी और केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी. जनता कांग्रेस पार्टी के नैरेटिव से विमुख हो रही है. जब तक आप वह नहीं समझेंगे, आपको हर राज्य की हर वोट चोरी ही लगेगी. जनता जानती है कांग्रेस का एजेंडा देशहित में नहीं है. ऐसे में जनता आपको वोट क्यों देगी? कोई कारण तो बताएं. आप वोट चोरी की बात करते रहें, जनता का विश्वास जीतने का काम भाजपा और पीएम मोदी करते रहेंगे.
उन्होंने कांग्रेस की वोटर अधिकार यात्रा में तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन के शामिल होने पर कहा कि पहले स्टालिन को बिहार में जाकर दो चीजों के लिए माफी मांगनी होगी. उन्होंने बिहार के लोगों का अपमान किया था, देश की जनता जानती है, इसलिए वोट चोरी के आरोप लगाते हैं. उनको समझाना पड़ेगा कि इस प्रकार के बयान के बाद अगर स्टालिन वहां जा रहे हैं तो बिहार की जनता माफ नहीं करेगी. दूसरी बात, उन्हीं की पार्टी के एक नेता ने सनातन का अपमान किया था. आज तक कांग्रेस पार्टी ने उसकी माफी नहीं मांगी. स्टालिन बिहार की जनता से उसके लिए माफी मांगेंगे.
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सनातन धर्म सबसे पुराना और प्राचीन है. कहीं ना कहीं हमारे देश में पहले जो भी सरकारें रहीं, उन्होंने सनातन के इतिहास को दबाने का काम किया. अब सनातन मजबूती से विश्व में आगे आ रहा है, तब सनातन का प्राचीन इतिहास हर भारतीय को जानना जरूरी है.
–
एएसएच/डीएससी
You may also like
आज का सिंह राशिफल, 28 अगस्त 2025 : नौकरीपेशा लोगों को योग्यतानुसार काम मिलेगा
यहां हर साल लगती है सांपों की अदालत, नाग देवता खुद आकर बताते हैं क्यों काटा था`
मां मुस्लिम खुद करती हैं हनुमान चालीसा का पाठ… 82 की उम्र में कुंवारी हैं ये बॉलीवुड एक्ट्रेस`
Aaj Ka Ank Jyotish 28 August 2025 : मूलांक 6 को आर्थिक मामलों में होगा लाभ, मूलांक 7 के सुख के साधन बढ़ेंगे, जन्मतिथि से जानें आज का भविष्यफल
भयंकर ठंड, ऊपर से रात का समय, फिर भी छोटे कपड़ों में महिलाओं को नहीं लगती ठंड, जाने क्या है वजह`