काबुल, 11 जुलाई . ईरान और पाकिस्तान से 5,000 से अधिक अफगान शरणार्थी परिवार एक ही दिन में अपने वतन अफगानिस्तान लौट आए. यह जानकारी स्थानीय सरकारी समाचार एजेंसी बख्तर ने Friday को दी.
रिपोर्ट के मुताबिक, Thursday को कुल 4,852 परिवार ईरान से और 153 परिवार पाकिस्तान से अफगानिस्तान लौटे.
यह बड़ा वापसी अभियान ऐसे समय में जारी है जब अफगान अंतरिम सरकार ने ईरान से आग्रह किया है कि वह शरणार्थियों को वापस भेजने की प्रक्रिया में संयम बरते. ईरान ने हाल ही में अवैध रूप से रहने वाले अफगान नागरिकों को देश छोड़ने का आदेश दिया था.
जानकारी के अनुसार, अफगानिस्तान की अंतरिम सरकार के प्रधानमंत्री कार्यालय ने ईरान का पिछले चार दशकों से अफगान शरणार्थियों को शरण देने के लिए आभार व्यक्त किया है और शरणार्थियों के अधिकारों का सम्मान बनाए रखने की अपील की है.
अफगानिस्तान के कार्यवाहक उपप्रधानमंत्री (प्रशासनिक मामलों) मौलवी अब्दुस सलाम हनफी ने Thursday को बताया कि पिछले एक महीने में ही आधे लाख से अधिक अफगान शरणार्थी ईरान से लौट चुके हैं.
इस वर्ष अब तक कुल 15 लाख से अधिक अफगान शरणार्थी ईरान और पाकिस्तान से अफगानिस्तान लौट चुके हैं और यह सिलसिला जारी है.
इससे पहले 26 जून को पश्चिमी हेरात स्थित इस्लाम क़ला बॉर्डर से एक दिन में 30,000 से अधिक शरणार्थी अफगानिस्तान लौटे, जिसे हाल के दिनों की सबसे बड़ी वापसी के रूप में देखा गया.
प्रांतीय सूचना एवं संस्कृति विभाग के निदेशक मौलवी अहमदुल्ला मुत्तकी ने बताया कि लौटने वाले सभी शरणार्थियों को पानी, भोजन और तात्कालिक चिकित्सा जैसी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं.
बता दें कि अफगानिस्तान की ईरान से दो प्रमुख सीमा चौकियां हेरात प्रांत में इस्लाम क़ला और निमरोज़ प्रांत में एक अन्य स्थान हैं, जहां हाल के हफ्तों में शरणार्थियों की वापसी में भारी बढ़ोतरी देखी गई है.
–
डीएससी/
The post ईरान-पाकिस्तान से अफगानों की वापसी की प्रक्रिया जारी, 5 हजार से अधिक शरणार्थी परिवार लौटे वतन first appeared on indias news.
You may also like
ओ तेरी! हिंदुओं को ज़हरीली दवाओं से बीमार करने और नपुसंक बनाने की साजिश, विशेष समुदाय के व्यक्ति ने किया खुलासा! देखें वीडियो '
आधी रात OYO में मचा बवाल! लड़की ने किया ऐसा काम कि लड़के के होश उड़े, वीडियो देखकर आप भी दंग रह जाएंगे '
जेल से बाहर आते ही सीधे जंगल बुलाया अपनी गर्लफ्रेंड को, फिर जो हुआ उसने इस लव स्टोरी को बना दिया बिल्कुल अलग '
होटल में मिलने आई थी बॉयफ्रेंड से, कमरे में पहुंचते ही किया गर्लफ्रेंड ने किया ऐसा काम, जो किसी ने सोचा भी न होगा '
बाजार की दवा नहीं, ये देसी रोटी है हर मर्ज़ की अचूक औषधि – बवासीर, रूसी, जुकाम और पौरुष शक्ति का समाधान '