Next Story
Newszop

पिता जगजीवन राम को मीरा कुमार ने किया याद, बोलीं- देश को इस समय उनके विचारों की जरूरत ज्यादा

Send Push

नई दिल्ली, 5 अप्रैल . पूर्व लोकसभा अध्यक्ष और कांग्रेस की वरिष्ठ नेता मीरा कुमार ने समता दिवस के अवसर पर बाबू जगजीवन राम को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने अपने पिता बाबू जगजीवन राम को याद करते हुए कहा कि समता का मतलब ही है समाज में बराबरी.

कांग्रेस नेता मीरा कुमार ने से बातचीत में कहा, “इस देश में गैर-बराबरी और भेदभाव बहुत ज्यादा है. हम जब समता दिवस मनाते हैं तो पूरी दुनिया में यही संदेश पहुंचाते हैं कि भेदभाव की भावना को समाप्त कर देना चाहिए.”

बाबू जगजीवन राम और उनके विचारों की बात करते हुए उन्होंने कहा, “देश में इस समय उनके विचारों की बहुत जरूरत है, क्योंकि वे एक महान व्यक्ति थे, जो सबको जोड़कर देश को आगे बढ़ाने पर जोर देते थे. मैं देशवासियों से यही अपील करूंगी कि वे इस बात को समझें कि हमारा देश बहुधर्मी देश है. यहां हर जाति, धर्म, संप्रदाय और हर संस्कृति के बोलने वाले लोग रहते हैं. इस समय उनको एकसाथ लेकर चलना बहुत ही जरूरी है.”

देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम की जयंती पर शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें याद किया और श्रद्धांजलि अर्पित की. पीएम मोदी ने कहा कि बाबू जगजीवन राम ने अपना पूरा जीवन गरीबों के लिए समर्पित कर दिया.

पीएम मोदी ने कहा कि अनेक वर्षों तक राष्ट्र की सेवा में उन्होंने अपना पूरा जीवन खपा दिया. वह दो चीजें चाहते थे- एक मजबूत भारत और दूसरा लोकतांत्रिक भारत. जब हमने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया तब वह देश के रक्षा मंत्री थे. वह आपातकाल के खिलाफ आवाज उठाने वाले पहले कांग्रेसी नेता थे. जब लोग तत्कालीन प्रधानमंत्री से डरे हुए थे तब बाबूजी ने कहा था कि लोग इस संघर्ष के परिणामों से बिल्कुल न डरे.

बाबू जगजीवन राम की जयंती पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “समता दिवस पर महान स्वतंत्रता सेनानी, सामाजिक न्याय के पुरोधा व पूर्व उप प्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम की जयंती पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि. समता के महानायक, बाबू जी समाज के कमजोर, शोषित एवं पिछड़े वर्गों के उत्थान एवं उनके न्याय के लिए निःस्वार्थ भाव से संघर्षरत रहे और संसदीय लोकतंत्र की मजबूती के लिए अविस्मरणीय योगदान दिया.”

एफएम/केआर

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now