अगली ख़बर
Newszop

सोनाक्षी सिन्हा और सुधीर बाबू की सुपरनेचुरल थ्रिलर 'जटाधरा' का पार्टी सॉन्ग जल्द होगा रिलीज

Send Push

Mumbai , 9 अक्टूबर . सोनाक्षी सिन्हा और सुधीर बाबू की आगामी सुपरनेचुरल थ्रिलर फिल्म ‘जटाधरा’ का नया पार्टी सॉन्ग ‘पल्लो लटके’ जल्द ही रिलीज होने वाला है. Thursday को मेकर्स ने गाने की रिलीज डेट के साथ पहली झलक शेयर की.

मेकर्स ने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर गाने की पहली झलक शेयर की, जिसके कैप्शन में लिखा, “मस्ती का आगाज हो चुका है! ‘पल्लो लटके’ का प्रोमो तैयार है, जो आपकी प्लेलिस्ट में धूम मचाएगा. 10 अक्टूबर को तैयार रहें एक धमाकेदार पार्टी सॉन्ग के लिए!”

हालांकि, गाने की अन्य जानकारी अभी गुप्त रखी गई है. गाने की झलक देखकर फैंस का मानना है कि यह रिलीज होते ही तहलका मचा देगा.

‘जटाधरा’ एक सुपरनेचुरल थ्रिलर फिल्म है, जिसमें सुधीर बाबू मुख्य भूमिका में हैं, जबकि सोनाक्षी सिन्हा उनके साथ पहली बार स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी.

फिल्म में दिव्या खोसला, शिल्पा शिरोडकर, इंदिरा कृष्णा, रवि प्रकाश, नवीन नेनी, रोहित पाठक, राजीव कनकाला और सुभलेखा सुधाकर जैसे सितारे भी अहम किरदारों में दिखेंगे. इसका निर्देशन अभिषेक जायसवाल और वेंकट कल्याण ने किया है, जबकि जी स्टूडियोज और प्रेरणा अरोड़ा ने इसे प्रोड्यूस किया है.

फिल्म का निर्माण उमेश कुमार बंसल, शिविन नारंग, अरुणा अग्रवाल, प्रेरणा अरोड़ा, शिल्पा सिंघल और निखिल नंदा ने किया है. को-प्रोड्यूसर अक्षय केजरीवाल और कुस्सुम अरोड़ा हैं, जबकि क्रिएटिव प्रोड्यूसर दिव्या विजय और सुपरवाइजिंग प्रोड्यूसर भाविनी गोस्वामी हैं. फिल्म का शानदार साउंडस्केप जी म्यूजिक कंपनी द्वारा प्रस्तुत किया गया है.

‘जटाधरा’ हिंदी और तेलुगु भाषा में 7 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. यह फिल्म अपने अनोखे कथानक और दमदार स्टारकास्ट के कारण पहले ही चर्चा में बनी है.

सोनाक्षी और सुधीर की जोड़ी को बड़े पर्दे पर देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. गाने और फिल्म की रिलीज के साथ ‘जटाधरा’ दर्शकों के लिए एक रोमांचक अनुभव लेकर आएगी.

एनएस/एबीएम

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें