नई दिल्ली, 5 जुलाई . आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के मेयर राजा इकबाल सिंह द्वारा स्पेशल और एडहॉक समितियों के चुनाव रद्द करने पर कड़ी आपत्ति जताई है. दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) में नेता प्रतिपक्ष अंकुश नारंग का कहना है कि मेयर को सत्ता का लालच है. वह एमसीडी की सारी शक्तियां अपने पास रखना चाहते हैं. इन समितियों के चुनाव के लिए 3 जुलाई तक नामांकन पत्र दाखिल किए जाने थे.
अंकुश नारंग ने कहा कि बीजेपी ने ‘आप’ सरकार के दौरान भी समितियों का गठन नहीं होने दिया और अब जब खुद एमसीडी में है, तब भी इन समितियों का गठन नहीं होने देना चाहती है, क्योंकि उसे दिल्ली की जनता के हित में कोई काम नहीं करना है. एमसीडी की स्पेशल और तदर्थ समितियों के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 3 जुलाई 2025 थी, लेकिन 2 जुलाई को मेयर राजा इकबाल सिंह ने एक नोटिफिकेशन जारी कर नई तारीख आने तक चुनाव रद्द कर दिए.
‘आप’ नेता ने कहा कि मेयर राजा इकबाल सिंह सिर्फ सत्ता अपने हाथ में रखना चाहते हैं और दूसरों को कोई अधिकार देना नहीं चाहते. उन्होंने दावा किया कि सूत्रों से पता चला है कि भाजपा के अंदर भी इस बात को लेकर रोष है कि राजा इकबाल सिंह सारी शक्तियां अपने पास रखना चाहते हैं. सभी लोग इसका विरोध कर रहे हैं और मांग कर रहे हैं कि समितियों का गठन खुला होना चाहिए. साथ ही, राजा इकबाल सिंह को भविष्य में किसी भी कमेटी का चेयरमैन नहीं बनाना चाहिए. इस रोष की वजह से मेयर भारी दबाव में हैं.
उन्होंने कहा कि जब स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों का चुनाव होना था, तब हाई कोर्ट ने आदेश दिया था कि स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों का चुनाव होना चाहिए. फिर भी भाजपा ने इसमें अड़ंगा डाला. इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ कि निगम पार्षद पूरी रात बैठे रहे. स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव की प्रतीक्षा करते रहे, लेकिन चुनाव नहीं हो सका. ढाई साल तक भाजपा ने स्टैंडिंग कमेटी का गठन नहीं होने दिया. वह कभी नहीं चाहती कि दिल्ली की जनता के हित में काम हो. वे नहीं चाहते कि समितियों का गठन हो. भाजपा में सिर्फ एक व्यक्ति, मेयर राजा इकबाल सिंह, सारी शक्तियां अपने पास रखना चाहते हैं. यह दिल्ली की जनता के साथ अन्याय है.
–
पीकेटी/एबीएम/एकेजे
You may also like
उद्धव और राज ठाकरे की संयुक्त रैली से 'महायुति' पर कोई असर नहीं : भाजपा सांसद मेधा कुलकर्णी
उद्धव और राज ठाकरे मराठी मुद्दे पर दिखा रहे बनावटी चिंता : भाजपा विधायक अमित साटम
गुजरात में साइबर ठगी का खुलासा : 350 करोड़ की धोखाधड़ी, 14 राज्यों में शिकायतें दर्ज
उद्धव और राज ठाकरे की संयुक्त रैली से 'महायुति' पर कोई असर नहीं : भाजपा सांसद मेधा कुलकर्णी
एजबेस्टन टेस्ट: शुभमन गिल का ऐतिहासिक शतक, सिराज-आकाशदीप की घातक गेंदबाजी से भारत जीत की ओर अग्रसर