New Delhi, 7 अगस्त . पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी के काफिले पर हुए हमले की केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कड़ी निंदा की और राज्य की ममता बनर्जी सरकार पर निशाना साधा.
केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा कि मैं पश्चिम बंगाल के विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी के काफिले पर कूचबिहार में टीएमसी के गुंडों द्वारा किए गए हमले की कड़ी निंदा करता हूं. इससे भी ज्यादा चिंताजनक बात यह है कि यह निर्लज्ज हमला राज्य पुलिस की मौजूदगी में हुआ, जो ममता बनर्जी सरकार में कानून-व्यवस्था की पूरी तरह से ध्वस्त स्थिति का स्पष्ट प्रतिबिंब है.
उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक निर्वाचित प्रतिनिधि पर हमला नहीं था, बल्कि यह लोकतंत्र पर भी हमला था. मैंने सुवेंदु अधिकारी से बात की और स्थिति का जायजा लिया. अगर पश्चिम बंगाल में विपक्ष के नेता ही सुरक्षित नहीं हैं तो आम लोगों की दुर्दशा की कल्पना ही की जा सकती है. अराजकता और राजनीतिक हिंसा की इस संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए ममता बनर्जी को जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए.
सुवेंदु अधिकारी ने 5 अगस्त को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर हमले की जानकारी दी थी. उन्होंने कहा कि कूचबिहार जिले के खगराबाड़ी मोड़ पर मेरे काफिले पर हमला किया गया, जब मैं कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेशानुसार, कूचबिहार में बिगड़ती कानून-व्यवस्था के संबंध में एक प्रतिनिधिमंडल प्रस्तुत करने के लिए पुलिस अधीक्षक कार्यालय जा रहा था. यह हमला हाल ही में तीन भाजपा विधायक सुशील बर्मन, बरेन बर्मन और निखिल रंजन डे पर हुए हिंसक हमलों और तृणमूल कांग्रेस के गुंडों द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओं पर लगातार हमलों के बाद हुआ है.
उन्होंने State government पर हमला बोलते हुए कहा था कि कूचबिहार जिले और पूरे पश्चिम बंगाल में कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है, जहां उच्च न्यायालय के आदेश का पालन करते हुए विपक्ष के नेता कूचबिहार जा रहे थे. राज्य प्रशासन को भी मेरे कार्यक्रम की पूरी जानकारी थी. ममता बनर्जी हताश हैं, क्योंकि उन्हें लग रहा है कि बंगाल पर उनकी पकड़ ढीली पड़ रही है. उनका मानना है कि हिंसा मुझे डरा सकती है और मेरी गतिविधियों पर रोक लगा सकती है. वह बहुत बड़ी गलतफहमी में हैं.
–
डीकेपी/
The post अराजकता और राजनीतिक हिंसा को बढ़ावा देने के लिए ममता बनर्जी जिम्मेदार : जेपी नड्डा appeared first on indias news.
You may also like
नॉन-एंटीबायोटिक दवाएं भी बिगाड़ सकती हैं आंतों की सेहत: रिसर्च
राजस्व-पुलिस की मौजूदगी में झोंपड़ियों में लगी संदिग्ध आग, ससुर पुत्रवधू जले व गंभीर
वैक्सीन अवॉइड बिहेवियर के चलते 1330 बच्चे टीकाकरण से रहे वंचित : जिलाधिकारी
पूसीरे के महाप्रबंधक ने प्रस्तावित वैगन वर्कशॉप स्थल का निरीक्षण किया
यूएस टैरिफ पर सीएम देवेंद्र फडणवीस ने बुलाई उच्च स्तरीय बैठक