लातूर, 7 अप्रैल . पीएम मोदी की महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक प्रधानमंत्री आवास योजना गरीब परिवारों के लिए वरदान साबित हो रही है. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत महाराष्ट्र के लातूर में कई परिवारों को पक्का मकान मिल पाया है. लाभार्थियों ने इस योजना के लिए पीएम मोदी का आभार व्यक्त किया है.
लाभार्थी महिला ने से बातचीत में बताया कि पहले मेरा मकान बहुत छोटा था और बारिश के दिनों में काफी परेशानी उठानी पड़ती थी. हालांकि, बाद में प्रधानमंत्री आवास योजना से जुड़ने के बाद हमारा मकान पक्का बन पाया है. मैं पीएम मोदी का आभार व्यक्त करती हूं, जिनकी वजह से हमें यह सौगात मिली है.
लाभार्थी वेंकट ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिलने पर खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा, “पीएम आवास योजना से मेरा मकान पक्का बन पाया है. पहले मेरा घर कच्चा था, लेकिन इस योजना से जुड़ने के बाद दो लाख 40 हजार रुपए की आर्थिक मदद मिली और हमारा मकान पक्का बन पाया. मैं पीएम मोदी का आभार व्यक्त करता हूं.”
लाभार्थी जयंत दत्ता ने से बातचीत में कहा कि पीएम आवास योजना का लाभ मिलने से पहले मेरा मकान मिट्टी का था. बाद में पीएम आवास योजना से जुड़े और अब हमारा मकान पक्का बन गया है.
वहीं, लाभार्थी उमेश पाठक ने प्रधानमंत्री आवास योजना की तारीफ की. उन्होंने कहा कि मुझे प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिला और इसके तहत मेरा कच्चा मकान अब पक्का हो गया है. बारिश के दिनों में बहुत परेशानी उठानी पड़ती थी. पक्का आवास मिलने से हमारा परिवार काफी खुश है.
कॉर्पोरेटर गोपाल धानुरे ने बताया कि लातूर जिले के कई गरीब परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिला है. जो कच्चे मकान थे, उन मकानों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का बनाया गया है. सभी लोग पक्का मकान मिलने से काफी खुश हैं और वे पीएम मोदी का आभार व्यक्त करते हैं.
–
एफएम/एएस
The post first appeared on .
You may also like
जब लोन एक बार डिफॉल्ट हो जाता है तो कितने समय के लिए CIBIL Score खराब रहता है.. लोन लेने वाले को अवश्य जानना चाहिए ⁃⁃
त्रिशक्ति नारी नाविक अभियान 'समुद्र प्रदक्षिणा' 55 दिवसीय यात्रा पर मुंबई से रवाना
बुमराह की वापसी का जोश, लेकिन कोहली ने कर दिया ठंडा, पहली ही गेंद पर उड़ाया छक्का; देखें VIDEO
भारत-पुर्तगाल बहुपक्षीय मंचों पर सहयोग काे मजबूत करने पर हुए सहमत
संभल हिंसा में सांसद बर्क मंगलवार को एसआईटी के समक्ष दर्ज कराएंगे बयान