पटना, 7 जुलाई . उद्योगपति गोपाल खेमका हत्या मामले में बिहार पुलिस ने जांच तेज कर दी है. पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) विनय कुमार ने इसे लेकर अपडेट दिया है. उन्होंने बताया कि हर संभावित एंगल से हत्याकांड की जांच जारी है और पुलिस केस क्रैक करने के बेहद नजदीक पहुंच चुकी है.
समाचार एजेंसी से खास बातचीत में सोमवार को डीजीपी ने कहा कि मामले में पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है. हम लोग केस के काफी नजदीक हैं. एक-दो दिनों में पूरे मामले से पर्दा उठ जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि पटना के बांकीपुर क्लब का सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला जा रहा है, लेकिन वहां सीसीटीवी का बैकअप उपलब्ध नहीं हो पा रहा है.
इससे पहले, रविवार को डीजीपी ने बताया था कि पटना और वैशाली जिलों में रातभर छापेमारी की गई. कई ठिकानों पर दबिश देकर पुलिस की टीमों ने दर्जन भर से ज्यादा संदिग्धों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि घटनास्थल के अलावा शहर के अन्य हिस्सों में लगे सीसीटीवी कैमरों से आरोपी की मोटरसाइकिल को ट्रैक किया गया है. हालांकि, हमलावर ने हेलमेट पहन रखा था, जिससे उसके चेहरे की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है.
बता दें कि शुक्रवार (4 जुलाई) देर रात पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र में स्थित रामगुलाम चौक के पास अज्ञात अपराधियों ने कारोबारी गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस हत्याकांड की जांच के लिए पुलिस ने विशेष जांच टीम (एसआईटी) का गठन किया है. एसआईटी को इस मामले में जल्द से जल्द ठोस नतीजे तक पहुंचने का निर्देश दिया गया है. पुलिस की तमाम खुफिया इकाइयों को भी इस केस में एक्टिव कर दिया गया है.
इस हत्याकांड से व्यापारी वर्ग में जबरदस्त नाराजगी देखी जा रही है. व्यवसायियों ने सरकार से जल्द से जल्द हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग की है.
–
पीएसके/केआर
You may also like
मस्क का स्टारलिंक सैटेलाइट इंटरनेट श्रीलंका पहुंचा, भारत में आया तो इससे आम लोगों के लिए क्या बदलेगा?
सीएम योगी आदित्यनाथ का संदेश "एक पौधा जीवन देगा, तो भविष्य में वृक्ष बनकर जीवन लौटाएगा"
Rajasthan ACB ने किया लाखों रूपए की घूसखोरी का पर्दाफाश! 25,000 रूपए की मंथली रिश्वत लेते ट्रैप हुए एडिशनल एसपी और सीआई
केरल में फंसा ब्रिटिश लड़ाकू विमान किस मिशन पर था, मरम्मत न हुई तो क्या होगा?
8 July 2025 Rashifal: इन जातकों के लिए पॉजिटिव एनर्जी से भरपूर रहेगा दिन