ग्रेटर नोएडा, 3 मई . ग्रेटर नोएडा के थाना रबूपुरा क्षेत्र के अंतर्गत गांव निलौनी में स्थित एक मस्जिद के इमाम को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इमाम पर सोशल मीडिया पर भड़काऊ वीडियो साझा करने का आरोप है, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है.
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार किए गए इमाम की पहचान मोहम्मद गजनफर के रूप में हुई है, जो मूल रूप से बिहार के अररिया जिले के गांव कुर्सेल का रहने वाला है. वह कुछ समय पहले ही गांव निलौनी की मस्जिद में इमाम के तौर पर कार्यरत हुआ था. बताया जा रहा है कि उसने करीब तीन महीने पहले उत्तर प्रदेश के संभल जिले में हुई सांप्रदायिक हिंसा से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया था. इस वीडियो में कथित तौर पर भड़काऊ और धार्मिक उन्माद फैलाने वाली बातें कही गई थीं. हालांकि उस समय यह वीडियो ज्यादा चर्चा में नहीं आया, लेकिन हाल ही में यह वीडियो दोबारा वायरल हो गया, जिससे क्षेत्र में तनाव की स्थिति बन गई.
वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेते हुए मामले की जांच शुरू की. जांच के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि वीडियो का स्रोत मोहम्मद गजनफर ही था. इसके बाद पुलिस ने उसके खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया, जिनमें धार्मिक भावनाएं भड़काने और सामाजिक सौहार्द्र को नुकसान पहुंचाने जैसे आरोप शामिल हैं. पुलिस ने शनिवार को उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की और फिर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सोशल मीडिया पर इस तरह की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है और किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी. पुलिस प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों या भड़काऊ सामग्री से दूर रहें और किसी भी आपत्तिजनक पोस्ट की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि क्षेत्र में शांति और सौहार्द्र बना रहे.
–
पीकेटी/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
आयरलैंड और इंग्लैंड दौरे के लिए वेस्टइंडीज ने घोषित की वनडे टीम, आमिर जंगू और ज्वेल एंड्रयू को मिला मौका
राजस्थान में स्थित है एक अनोख़ा मंदिर जहाँ होती है बुलेट की पूजा, होती है यहाँ सभी मुरादें पूरी' 〥
पहले खूब दिखाए तेवर अब सीधा पलटे ट्रंप, कहा- चीन पर टैरिफ घटाने के लिए तैयार हूं….
आज का मौसम 6 मई 2025: हल्की फुहारों से सुकून, दिल्ली में हफ्ते भर गर्मी रहेगी दूर, उत्तराखंड समेत उत्तर-भारत के कई हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट
West Indies Announce ODI Squad for Ireland and England Tours; Amir Jangoo, Jewell Andrew Included