नवी Mumbai , 1 नवंबर . महिला विश्व कप 2025 का फाइनल Sunday को India और दक्षिण अफ्रीका के बीच डीवाई पाटिल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. India ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को और दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को हराकर फाइनल में जगह बनाई है. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड पूर्व में विश्व कप जीत चुकी हैं. India और दक्षिण अफ्रीका को अपने पहले खिताब का इंतजार है. भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा है कि टीम के लिए फाइनल खेलने से बड़ी प्रेरणा कुछ भी नहीं है. हम दो साल से इस दिन का इंतजार कर रहे थे.
हरमनप्रीत कौर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “मुझे लगता है कि जब आप इस मुकाम पर हों, विश्व कप का फाइनल मैच खेल रहे हों, तो इससे बड़ी प्रेरणा और क्या हो सकती है? पूरी टीम उत्साहित है. वे एक-दूसरे के साथ खड़े हैं और एक-दूसरे के लिए दुआएं कर रहे हैं. मुझे लगता है कि इससे पता चलता है कि यह टीम एक-दूसरे के साथ कितनी मजबूत है और हम इस मैच के लिए कितने तैयार हैं. अब बस अपना सर्वश्रेष्ठ देने, रणनीति बनाने और हर संभव कोशिश करने का समय है.”
भारतीय कप्तान ने कहा कि फाइनल को लेकर टीम पर कोई दबाव नहीं है. हमने पिछले 2 साल से इसी दिन की तैयारी की है.
हरमन ने कहा, “हम पिछले दो साल से फाइनल का इंतजार कर रहे हैं, यह जानते हुए कि India विश्व कप की मेजबानी करने वाला है और वहां कैसी परिस्थितियां होंगी. इसलिए हमने शुरू से ही पूरी तैयारी की है. अब बस अपना सौ प्रतिशत देने और टीम के लिए मौजूद रहने की बात है.”
उन्होंने टीम की प्लेइंग इलेवन से जुड़ी रणनीति को गुप्त रखा.
भारतीय टीम पूर्व में 2005 और 2017 में वनडे विश्व कप का फाइनल खेल चुकी है. दोनों मौकों पर टीम को हार का सामना करना पड़ा था. Sunday को हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम इंडिया के पास नवी Mumbai में अपने दर्शकों के बीच पहला विश्व कप जीत इतिहास रचने का मौका होगा.
–
पीएके/
You may also like

Bihar Election 2025: 17..15..20.. तीन दिन में 52 चुनावी सभा, पहले फेज के रण से पहले तूफानी मोड में तेजस्वी

आपत्ति एसआईआर पर नहीं, बल्कि उसकी टाइमिंग पर है: आजम खान

रांची में चावल की बोरियों के बीच तस्करी कर ले जाई जा रही 13400 बोतल कफ सिरप जब्त, एक गिरफ्तार

15 साल के लड़के ने बड़े भाई की हत्या की, प्रेग्नेंट भाभी संग रेप कर उसे भी मार डाला!

महिला वर्ल्ड कप फ़ाइनल: 299 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की अच्छी शुरुआत




