अहमदाबाद, 8 मार्च . आईपीएल 2025 में बुधवार को शुभमन गिल की गुजरात टाइटंस (जीटी) अपने घर में राजस्थान रॉयल्स का सामना करेगी. जीटी इस समय बहुत ही अच्छी लय से गुजर रही है. उनके सभी खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं, दूसरी ओर राजस्थान रॉयल्स (आरआर) ने भी पंजाब किंग्स के खिलाफ जीत हासिल करके जीत का रास्ता पकड़ लिया है. गिल और सैमसन की टीमों के बीच धमाकेदार मुकाबला देखने को मिलेगा. इस मैच से जुड़ी टीम न्यूज और संभावित XII पर नजर डालते हैं.
टीम न्यूज और संभावित XII
गुजरात के खेमे को कैगिसो रबाडा की कमी खलेगी जो निजी कारणों से दक्षिण अफ्रीका लौट चुके हैं. गुजरात ने पिछले मैच में वॉशिंगटन सुंदर को चौथे नंबर पर भेजकर एक बहुत बड़ा तरुप का इक्का चला था. इस मैच में भी वॉशिंगटन को मौका मिल सकता है
गुजरात टाइटंस संभावित XII : शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, जॉस बटलर (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया/शेरफेन रदरफोर्ड, अरशद खान, राशिद खान, साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा
राजस्थान के लिए अच्छी बात यह है कि उनके ओपनर यशस्वी जायसवाल फॉर्म में लौट आए हैं. पंजाब किंग्स के खिलाफ उन्होंने 67 रनों की अहम पारी खेली थी, जिसकी वजह से टीम 200 से अधिक रन बनाकर जीत हासिल कर पाई थी. राजस्थान के लिए समस्या उनका मध्य क्रम है, नीतीश राणा और रियान पराग अभी तक एकाध मैच को छोड़कर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं, लेकिन उनके गेंदबाज अपनी भूमिका अच्छे से निभा रहे हैं.
राजस्थान रॉयल्स : संजू सैमसन (कप्तान), 2. यशस्वी जायसवाल, 3. रियान पराग, 4. नितीश राणा, 5. ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), 6. शिमरोन हेटमायर, 7. शुभम दुबे, 8. वानिंदु हसरंगा, 9. जोफ्रा आर्चर, 10. महीश थीक्षाना, 11. संदीप शर्मा, 12. कुमार कार्तिकेय/तुषार देशपांडे
कैसी रहेगी पिच
अहमदाबाद की पिच पूरी तरह से बल्लेबाजी के मुफीद होती है. दूसरी पारी में यहां पर ओस भी देखने को मिलती है. यहां पर 200 से अधिक रन बनते हुए भी देखे गए हैं. पिछला मैच जब यहां पर जीटी खेली थी तो यहां पर मुंबई इंडियंस के खिलाफ 8 विकेट पर 196 रन बनाए थे और जीत हासिल की थी.
–
आरआर/
The post first appeared on .
You may also like
Glossy Glam on a Budget: Top 5 Lip Glosses Under ₹150 That You'll Absolutely Love
Petrol Diesel Price: जाने आज किस भाव में बिक रहा हैं राजस्थान में पेट्रोल और डीजल, कीमतों में हुआ हैं....
आंतों की सफाई के लिए 3 आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियाँ
IPL 2025: Sanju Samson's Injury Proves Costly as Rajasthan Royals Fall to Delhi Capitals in Super Over Thriller
मध्यप्रदेश में अंधविश्वास का मामला: 3 महीने की बच्ची को गर्म सलाखों से दागा गया