पटियाला, 13 अप्रैल . पंजाब के पटियाला में खालसा साजना दिवस के अवसर पर गुरुद्वारा श्री दुख निवारण साहिब में देश-विदेश से बड़ी संख्या में आए लोगों ने इस ऐतिहासिक दिन को श्रद्धापूर्वक मनाया. इस मौके पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान अपने परिवार सहित गुरुद्वारा साहिब पहुंचे. गुरुद्वारा साहिब की ओर से मुख्यमंत्री का सम्मान भी किया गया.
गुरुद्वारा श्री दुख निवारण साहिब में खालसा साजना दिवस पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए. इससे दो दिन पहले से श्री अखंड पाठ साहिब का शुभारंभ हुआ था, जिसका रविवार को अमृत वेले भोग लगाया गया. इसके बाद श्रद्धालुओं को अमृत पान कराया गया. बड़ी संख्या में श्रद्धालु गुरुद्वारा साहिब पहुंचे, सरोवर में स्नान किया और गुरु घर में मत्था टेका.
गुरुद्वारा प्रबंधकों द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु उत्तम प्रबंध किए गए थे. संगतों को खालसा पंथ की ओर से शुभकामनाएं दी गईं और सतगुरु द्वारा सृजित पावन परंपराओं को अपनाने की प्रेरणा दी गई. हेड ग्रंथी ज्ञानी प्रणाम सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि “खंडे से अमृत पान कर जीवन धन्य हो जाता है.” उन्होंने नौजवान पीढ़ी से अपील की कि वे नशों से दूर रहें और अमृत ग्रहण कर एक उच्च चरित्र वाला जीवन जीएं.
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने संगत को संबोधित करते हुए कहा कि अगर गुरुद्वारा साहिब की अनुमति हो, तो वे निशान साहिब की ऊंचाई को ध्यान में रखते हुए हाइड्रोलिक मशीन प्रदान कर सकते हैं, जिससे निशान साहिब की सेवा सुरक्षित और सुगम हो सके. उन्होंने यह भी कहा कि इस विषय में वे गुरुद्वारा प्रबंधकों से विस्तारपूर्वक चर्चा करेंगे और आवश्यक सहयोग सुनिश्चित करेंगे.
बता दें कि खालसा साजना दिवस, जिसे खालसा सिरजना दिवस या बैसाखी के रूप में भी जाना जाता है, सिख धर्म में एक अत्यंत महत्वपूर्ण पर्व है. यह प्रत्येक वर्ष 13 अप्रैल को मनाया जाता है और सिख समुदाय के लिए धार्मिक, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक दृष्टि से विशेष महत्व रखता है. इस दिन 1699 में दसवें सिख गुरु, गुरु गोबिंद सिंह जी ने आनंदपुर साहिब में खालसा पंथ की स्थापना की थी, जो सिख धर्म के इतिहास में एक निर्णायक मोड़ साबित हुआ.
–
पीएसएम/
The post first appeared on .
You may also like
IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स ने रोमांचक मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को 5 विकेट से हराया
मध्य प्रदेश में 8वें वेतन आयोग की चर्चा, सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा बड़ा लाभ
सनी देओल की फिल्म 'जात' ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम
बाबा साहब ने देश को संविधान दिया, लेकिन कांग्रेस ने सदैव उनका अपमान कियाः हितानंद
लोकबंधु अस्पताल में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग, इमरजेंसी सेवा हुई बाधित