नई दिल्ली, 1 जुलाई . कोलकाता लॉ कॉलेज की एक छात्रा के साथ गैंगरेप मामले में टीएमसी सासंद कल्याण बनर्जी के बयान से बंगाल की राजनीति में भूचाल आया हुआ है. इस पर नेताओं का वार-पलटवार लगातार जारी है.
इसी बीच, भाजपा आईटी सेल के राष्ट्रीय समन्वयक अमित मालवीय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया. पोस्ट में उन्होंने लिखा, “24 वर्षीय कानून की छात्रा के साथ हुई अकल्पनीय क्रूरता से पूरा देश स्तब्ध है, वहीं टीएमसी नेता अपनी राजनीतिक बॉस ममता बनर्जी से प्रशंसा पाने के लिए बलात्कार को सामान्य बनाने में व्यस्त हैं.”
उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, “सबसे पहले, अपनी अश्लीलता के लिए बदनाम टीएमसी के मदन मित्रा ने पीड़िता को ही उसके भाग्य के लिए दोषी ठहराया. फिर, सांसद कल्याण बनर्जी ने इस घटना को बेतुकी टिप्पणी के साथ महत्वहीन बना दिया कि अगर एक दोस्त अपने दोस्त का बलात्कार करे तो क्या किया जा सकता है?”
उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की चुप्पी और मौन स्वीकृति से ऐसे लोगों को ताकत मिलती है. अब इस भ्रष्ट शासन का एक और चेहरा सामने आया है. राज्य के सिंचाई मंत्री मानस भुनिया ने इस अत्याचार को एक ‘छोटी घटना’ बताकर टाल दिया और पार्टी कार्यकर्ताओं से इसे अनदेखा कर आगे बढ़ने का आग्रह किया.
अमित मालवीय ने कहा, “एक छात्रा ने अपनी आकांक्षाओं की कीमत चुकाई. टीएमसी के छात्र नेताओं ने उसे चकनाचूर कर दिया, उसके साथ क्रूरता की, उसका वीडियो बनाया और ममता बनर्जी की कैबिनेट इस तरह से जवाब देती है.”
उन्होंने कहा, “यह सिर्फ एक अपराध नहीं है, बल्कि यह उस पार्टी का लक्षण है, जिसने स्त्री-द्वेष को संस्थागत बना दिया है. यह ममता बनर्जी का बंगाल है, जहां एक महिला की गरिमा बर्बाद की जा सकती है.”
–
विकास/डीएससी/एबीएम
The post कोलकाता में छात्रा से हुई बर्बरता से पूरा देश स्तब्ध : अमित मालवीय first appeared on indias news.
You may also like
पेंट सेक्टर निवेश के लिए फिर से बना आकर्षक; इन 2 स्टॉक्स से होगी मोटी कमाई, जानिए नाम
सप्तमी तिथि पर बना महा-संयोग! 2 जुलाई 2025 को कौनसे कार्य होंगे शुभ, वायरल फुटेज में जानिए आज का पंचांग और मुहूर्त
Stocks to Buy: आज Blue Dart और Raymond समेत इन शेयरों से होगी कमाई, तेजी के संकेत
लेख: संविधान की प्रस्तावना में सेकुलर-सोशलिस्ट शब्द जोड़े जाने पर फिर खड़ा हुआ विवाद
बड़ी खुशखबरी: आज रात 12 बजे हो चुका हैं शुक्र ग्रह का राशि परिवर्तन इन 4 राशियों पर होगी जमकर धन बर्षा