Patna, 6 नवंबर . बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग Thursday सुबह 7 बजे से शुरू हो चुकी है. पोलिंग बूथों पर महिला वोटर्स में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है.
राजधानी Patna के दिग्गा विधानसभा के अंतर्गत एक बूथ पर तैनात महिला पीठासीन अधिकारी ने से बात करते हुए सुचारू वोटिंग प्रक्रिया के बारे में बताया. उन्होंने कहा, “हमें पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया है. हमारा पिंक बूथ है. हमने पूरी तैयारी कर ली है. मॉक पोल भी खत्म हो गया है. सात बजे से वास्तविक वोटिंग प्रक्रिया की शुरुआत हो गई है. मतदान को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए हम पूरी तरह तैयार हैं.”
एक महिला मतदाता ने कहा, “मतदान में हिस्सा लेना और अपनी Government चुनना न सिर्फ हमारा अधिकार है, बल्कि हमारी जिम्मेदारी भी है. आज वोट डालकर मुझे बहुत खुशी हो रही है. मैं मतदाता के रूप में अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रही हूं, जो मेरे लिए गर्व की बात है.”
सीवान जिले में भी शांतिपूर्ण मतदान जारी है और सुबह 7 बजे से ही लाइनें लगी हुई हैं. मतदान करने वाले एक मतदाता ने बताया, “शिक्षा, स्वास्थ्य और बेरोजगारी के मुद्दे पर हमने वोट डाला है. बिहार में युवाओं को नौकरी चाहिए, जिसको ध्यान में रखकर हमने अपना वोट डाला है.”
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए राज्य के 18 जिलों में मतदान Thursday सुबह 7 बजे शुरू हो गया. इस चुनाव में 121 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हो रहा है और 1314 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें 1192 पुरुष और 122 महिला उम्मीदवार शामिल हैं.
चुनाव आयोग के अनुसार, इस चुनाव में कुल 3,75,13,302 मतदाता हैं, जिनमें 1,98,35,325 पुरुष, 1,76,77,219 महिलाएं और थर्ड जेंडर के 758 मतदाता शामिल हैं.
कुल मतदान केंद्रों की संख्या 45,341 है, जिनमें ग्रामीण क्षेत्रों में 36,733 और शहरी क्षेत्रों में 8,608 मतदान केंद्र शामिल हैं.
चुनाव आयोग ने इन जिलों में 320 आदर्श मतदान केंद्र घोषित किए हैं, जिनमें से 926 महिला-प्रबंधित और 107 दिव्यांग-प्रबंधित हैं. सभी 45,341 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग उपलब्ध होगी.
–
एससीएच/वीसी
You may also like

भारत ने जिस चीनी HQ-9B एयर डिफेंस सिस्टम को किया था तबाह, अब उसी पर दांव लगाएगा पाकिस्तान का दोस्त, पिनाका से डरे?

कौन हैं अंकुश प्रधान, सिंचाई विभाग के अफसर को कीचड़ में पैदल घुमाया, अब कहानी में आ गया नया मोड़

टीम इंडिया को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2017 में ही कर दिया था मोटिवेट, 2025 में चैंपियन बनकर मिलने पहुंची सभी खिलाड़ी

ट्रंप अमेरिकी टेक कंपनियों पर भारत में लगा दें पाबंदी तो... हर्ष गोयनका के सवाल ने छेड़ी नई बहस, क्या होगा प्लान-B

माता-पिता और जनता का आशीर्वाद अपनी-अपनी जगह : तेजप्रताप यादव




