पुणे, 9 अगस्त . अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर 25 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लगाने की घोषणा पर राजनीतिक विश्लेषक तहसीन पूनावाला ने कहा कि भारत कभी किसी देश के आगे नहीं झुका.
पूनावाला ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत पर टैरिफ इसलिए लगाए हैं, क्योंकि इन टैरिफ से वह भारत के जरिए व्लादिमीर पुतिन और रूस को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं, ताकि रूस और यूक्रेन के बीच युद्धविराम हो सके. लेकिन, ट्रंप एक बात भूल रहे हैं, भारत कभी किसी देश के आगे नहीं झुका. चाहे वह नेहरू का समय रहा हो, चाहे इंदिरा गांधी का या अटल बिहारी वाजपेयी का दौर रहा हो, देश नहीं झुका.
उन्होंने कहा कि भारत एक स्वतंत्र देश है. देश चाहता है कि अमेरिका के साथ एक पार्टनरशिप करे. पार्टनरशिप का मतलब है कि दो दोस्त साथ मिलकर काम करें. अगर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को लगता है कि उनको पाकिस्तान में तेल मिलेगा तो भारत को इससे कोई लेना-देना नहीं है.
उन्होंने दोहराया कि भारत एक स्वतंत्र देश है, वह जिससे जब तेल या कोई अन्य सामान खरीदना चाहेगा, खरीदेगा. इसके लिए कोई भी ताकत भारत को नहीं रोक सकती है.
पूनावाला ने Lok Sabha में विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा चुनाव आयोग पर लगाए गए आरोपों पर कहा कि भारत के चुनाव आयोग से हमारा अनुरोध है कि किसी एक राजनीतिक दल के मन की बात न बोलें, बल्कि उस काम के बारे में बात करें, जो किए जाने की जरूरत है. किस कानून के तहत विपक्ष के नेता को हलफनामा दाखिल करना जरूरी है? क्या इस बात में सच्चाई नहीं है कि बेंगलुरु के एक फ्लैट में कई धर्मों के 80 लोगों का वोटर सूची में नाम था. जिस परिवार के बारे में खुद चुनाव आयोग ने खुलासा किया, जिनको राहुल गांधी ने एक्सपोज किया था, उस परिवार के दो ईपीआसी नंबर हैं.
–
एएसएच/एबीएम
The post यूएस टैरिफ पर बोले तहसीन पूनावाला, भारत किसी भी देश के आगे नहीं झुका appeared first on indias news.
You may also like
मजेदार जोक्स: तुम मुझसे कितना प्यार करते हो?
नाबालिगों की बरामदगी में नाकाम पुलिस पर हाईकोर्ट सख्त, DCP-SP को रोजाना थानों में निगरानी का आदेश
एसआई भर्ती पेपर लीक में बड़ा खुलासा: पूर्व सीएम गहलोत के पीएसओ और बेटे की गिरफ्तारी, शिक्षक से खरीदा था प्रश्नपत्र
'ओडुम कुथिरा चादुम कुथिरा' का ट्रेलर रिलीज, कल्याणी प्रियदर्शन के लिए घोड़ा ढूंढते नजर आए फहद फासिल
यूके: लंदन में फिलिस्तीन समर्थकों का प्रदर्शन, पुलिस ने 466 को किया गिरफ्तार