श्रीनगर, 11 अप्रैल . जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में फरवरी के मध्य में दो अन्य लोगों के साथ लापता हुए तीसरे व्यक्ति का शव शुक्रवार को बरामद किया गया. अधिकारियों ने बताया कि मुख्तार अहमद का शव जिले में एक पहाड़ी नाले से बरामद किया गया.
स्थानीय लोगों ने शव को देखा और पुलिस को इसकी जानकारी दी. पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. शव को कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के लिए कुलगाम शहर के जिला अस्पताल में भेज दिया गया.
13 फरवरी को राजौरी जिले के निवासी रियाज अहमद बजाड़, उनके छोटे भाई शौकत अहमद बजाड़ और मुख्तार अहमद, कुलगाम के काजीगुंड इलाके से लापता हो गए थे. सभी कुलगाम के अश्मुजी गांव में एक रिश्तेदार के घर आयोजित समारोह में शामिल होने के लिए निकले थे, लेकिन गंतव्य तक पहुंचने से पहले ही वे लापता हो गए थे.
अधिकारियों ने बताया कि तब से उनके मोबाइल फोन बंद थे. इससे पहले, दो अन्य लापता व्यक्तियों के शव भी उसी नाले से बरामद किए गए थे. एक अधिकारी ने कहा, “पुलिस तब से तीसरे व्यक्ति के शव की तलाश कर रही थी. मुख्तार अहमद का शव बरामद होने के साथ ही आज तलाश पूरी हो गई.”
तीन लोगों के लापता होने और उसके बाद उनकी हत्या के बारे में रहस्य अभी भी बना हुआ है.
सांसद मियां अल्ताफ अहमद लापता लोगों के घर गए थे. उन्होंने अधिकारियों से लापता लोगों का पता लगाने और लापता होने के पीछे के रहस्य को उजागर करने की अपील की थी.
तीनों मृतकों के परिवारों ने पूरी घटना की जांच की मांग की है ताकि दोषियों को जल्द सजा मिल सके. पुलिस ने अभी तक इन तीनों के लापता होने और बाद में उनकी हत्या के लिए जिम्मेदार अपराधियों के बारे में कोई बयान नहीं दिया है.
जम्मू डिवीजन के कठुआ जिले में 5 मार्च को वरुण सिंह, योगेश सिंह और दर्शन सिंह उस समय लापता हो गए थे, जब वे बिलावर क्षेत्र में एक शादी समारोह से लौट रहे थे. 8 मार्च को बिलावर के ऊपरी इलाकों में एक जलाशय के पास उनके शव मिले थे. पुलिस ने बताया था कि तीनों की हत्या आतंकवादियों ने की थी.
–
एफजेड/
The post first appeared on .
You may also like
श्रीरामपुर मार्केट में कपड़े की दुकान में लगी आग
एलिवेटेड रोड पर थार से स्टंट करना पड़ा महंगा, कटा 38 हजार का चालान, कार भी जब्त, युवक गिरफ्तार
LSG के खिलाफ मैच जीतने के बाद एमएस धोनी ने दिया बड़ा बयान, बताया क्यों मिली टीम को लगातार 5 हार
Jaipur Gold Silver Price: चांदी के दामो में गिरावट तो सोने की कीमतों में नहीं हुआ कोई बदलाव, जानिए क्या है आज के ताजा भाव
Expert Advise: टाटा ग्रुप के इस शेयर को लूट तो, एक्सिस सिक्योरिटीज ने दी है सलाह, 150 रुपये तक बढ़ेगा भाव