नई दिल्ली, 6 जुलाई . भारतीय क्रिकेट टीम ने एजबेस्टन में खेले गए सीरीज के दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड को 336 रन से हरा दिया है. भारत की इस जीत में तेज गेंदबाज आकाश दीप ने बड़ी भूमिका निभाई. उन्होंने मैच में कुल 10 विकेट लेकर टीम की जीत सुनिश्चित की.
भारत को हेडिंग्ले में खेले गए पहले टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा था. इस हार की वजह कमजोर गेंदबाजी को माना गया. एजबेस्टन में भारतीय गेंदबाजी अलग ही रंग में दिखी. बुमराह की अनुपस्थिति में इसकी अगुवाई आकाश दीप ने की. दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने पहली पारी में चार विकेट और दूसरी पारी में छह विकेट लिए. यह पहला मौका था, जब आकाश दीप ने टेस्ट में पांच विकेट झटके.
आकाश ने मैच में कुल 10 विकेट अपने नाम किए. इंग्लैंड के खिलाफ इंग्लैंड में एक मैच में 10 विकेट लेने वाले आकाश दीप दूसरे भारतीय गेंदबाज बने. उनसे पहले यह कारनामा चेतन शर्मा ने 1986 में किया था. उन्होंने भी एजबेस्टन में ही 10 विकेट झटके थे. उन्होंने भी पहली पारी में चार और दूसरी पारी में छह विकेट लिए थे.
चेतन शर्मा और आकाश दीप के अलावा इंग्लैंड के खिलाफ इंग्लैंड में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (9 विकेट, 2021), जहीर खान (9 विकेट, 2007), भागवत चंद्रशेखर (8 विकेट, 1971), मोहम्मद सिराज (8 विकेट, 2021), लाला अमरनाथ (8 विकेट, 1946) और कपिल देव (8 विकेट, 1982) हैं.
मैच की बात करें तो भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शुभमन गिल के 269 और रवींद्र जडेजा के 89 और यशस्वी जायसवाल के 87 रन के दम पर 587 रन बनाए थे. सिराज के छह और आकाश दीप के चार विकेट के दम पर भारत ने इंग्लैंड को 407 पर समेट कर 180 रन की बढ़त ली थी. भारत ने दूसरी पारी में गिल के 161, रवींद्र जडेजा के 69 और पंत के 65 रन के दम पर छह विकेट पर 427 रन बनाकर पारी घोषित की थी और इंग्लैंड को जीत के लिए 608 रन का लक्ष्य दिया था. आकाश दीप के छह विकेट की बदौलत इंग्लैंड की टीम 271 रन पर आउट हो गई और 336 रन से मैच हार गई. भारत की इंग्लैंड पर टेस्ट में यह दूसरी सबसे बड़ी जीत है.
–
पीएके/एकेजे
You may also like
ब्रिक्स में पीएम मोदी का स्पष्ट संदेश: पुरानी सोच से नहीं सुलझेंगी नई चुनौतियां, वैश्विक संस्थाओं में सुधार अति-आवश्यक
बिहार: कटिहार में 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद, मंदिर पर पथराव के बाद बिगड़े हालात, मुहर्रम जुलूस के दौरान हुआ था बवाल
प्रधानमंत्री मोदी का ब्रिक्स में सख्त संदेश- आतंकवाद पर नीति नहीं, नैतिकता चाहिए
डायरेक्टर अपूर्व लाखिया का खौफनाक स्काइडाइविंग अनुभव: जान बचाने के लिए किया ये काम!
राजकुमार राव की फिल्म 'मालिक' में एमसी स्क्वायर का नया गाना 'राज करेगा मालिक' क्यों है खास?