कठुआ, 15 अप्रैल . श्री अमरनाथ यात्रा 2025 के लिए अग्रिम रजिस्ट्रेशन मंगलवार से शुरू हो गया, लेकिन कठुआ में पहले ही दिन पंजीकरण कराने पहुंचे भक्तों को मायूसी हाथ लगी. पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) की कठुआ शाखा में पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध कराई गई थी, लेकिन तकनीकी खामियों के कारण काउंटर नहीं खुल सके. इससे भक्तों में निराशा और असमंजस की स्थिति पैदा हो गई.
हीरानगर से आए विकास महाजन ने बताया कि वे और उनके साथी सुबह जल्दी उठकर उत्साह के साथ रजिस्ट्रेशन के लिए पहुंचे थे. उनका इरादा 3 जुलाई को पहले जत्थे के साथ बाबा बर्फानी के दर्शन करने का था. लेकिन, बैंक प्रबंधन ने बताया कि कंप्यूटर उपलब्ध नहीं है, जिसके चलते पंजीकरण शुरू नहीं हो सका. उन्होंने इसे निराशाजनक बताते हुए कहा कि श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड ने 14 अप्रैल से पंजीकरण शुरू होने की घोषणा की थी, लेकिन स्थानीय स्तर पर व्यवस्था की कमी ने उनके उत्साह को ठेस पहुंचाई.
इसी तरह, हीरानगर के सुमित शर्मा ने अपने साथियों के साथ पंजीकरण कराने की योजना बनाई थी. उन्होंने बताया कि उनके समूह में जम्मू और अन्य जगहों से आए भक्त भी शामिल थे.
सुमित ने कहा, “हम सुबह सात बजे से तैयार होकर आए थे. लेकिन, बैंक अधिकारियों से कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिली. वे कह रहे हैं कि कंप्यूटर जम्मू भेज दिया गया है और ऊपर से कोई दिशा-निर्देश नहीं मिले हैं.”
सुमित ने यह भी बताया कि उनके दिल्ली में रहने वाले कुछ दोस्तों ने वहां की बैंक शाखाओं से पंजीकरण करा लिया है, लेकिन कठुआ में स्थिति अनिश्चित बनी हुई है.
श्रद्धालुओं ने बैंक अधिकारियों पर अस्पष्ट जानकारी देने का आरोप लगाया. उनका कहना था कि पंजीकरण कब शुरू होगा, दोपहर, शाम, अगले दिन या उससे भी बाद में, इस बारे में कोई ठोस जवाब नहीं मिल रहा है. इससे लंबी दूरी तय करके आए श्रद्धालुओं का उत्साह कम हो गया. स्थानीय लोगों ने प्रशासन और श्राइन बोर्ड से बेहतर समन्वय की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी परेशानियां न हों.
हालांकि, श्रद्धालुओं ने उम्मीद जताई कि जल्द ही व्यवस्था सुधरेगी और वे बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे.
श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड के अनुसार, इस साल यात्रा 3 जुलाई से शुरू होगी और 9 अगस्त तक चलेगी. रजिस्ट्रेशन के लिए अनिवार्य स्वास्थ्य प्रमाणपत्र (सीएचसी) और आधार कार्ड जैसे दस्तावेज जरूरी हैं.
बोर्ड ने देशभर में 533 बैंक शाखाओं को पंजीकरण के लिए अधिकृत किया है.
–
एसएचके/एबीएम
The post first appeared on .
You may also like
मुजफ्फरपुर में आग में झुलसकर 4 बच्चों सहित 5 की मौत
सरकारी गाड़ी पर युवकों का डांस: सोशल मीडिया पर वायरल होने की चाह ने पकड़वा दिए कान
होमस्टे वालों को बड़ी राहत: अब नहीं लगेगा कमर्शियल टैक्स, घर की दरों पर मिलेंगी सभी सुविधाएं
नौकरी छूटने के बाद हनुमान सेतु के बाहर लगने वाले भंडारे से भर रहा हूँ पेट.. भिखारी ने चाकू से तीन को किया घायल एक की मौत
MG Hector Midnight Carnival: Get Benefits Worth ₹4 Lakh and a Chance to Win a Trip to London