New Delhi, 22 सितंबर . पूर्व भारतीय ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ने India के युवा सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को सराहा है, जिन्होंने Pakistan के खिलाफ 39 गेंदों में 74 रन की पारी खेली.
अश्विन ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर 25 वर्षीय खिलाड़ी के प्रदर्शन का विश्लेषण करते हुए कहा, “अभिषेक शर्मा ने एमएस धोनी स्टाइल का इनसाइड-आउट हेलीकॉप्टर कवर ड्राइव लगाया. उनकी पारी में लगाए गए पांच छक्कों की चर्चा तो हर कोई करेगा, लेकिन मैं इस कवर ड्राइव की बात करना चाहता हूं, क्योंकि इस शॉट में कमाल की कला थी. सिर्फ एक बैट स्विंग में भी वह अपने डाउन स्विंग को एडजस्ट कर सकते हैं.”
उन्होंने कहा, “अगर एक बल्लेबाज, सिर्फ एक डाउन स्विंग में, बल्लेबाजी को इतना आसान दिखा सकता है, तो आप उस बल्लेबाज को दिन-प्रतिदिन क्यों नहीं देखेंगे. यह तो बस शुरुआत है.”
अश्विन का मानना है कि यह युवा बल्लेबाज क्रिकेट जगत में तहलका मचाने वाला है. उन्होंने कहा, “अभिषेक शर्मा ने अभी शुरुआत ही की है. उनका भविष्य लंबा है. वह क्रिकेट की दुनिया में तहलका मचाने वाले हैं. उनमें बहुत क्षमता है, ठीक वैसे ही जैसे युवराज सिंह India के मार्की व्हाइट-बॉल क्रिकेटर बने. वह उस मुकाम तक आसानी से पहुंच सकते हैं. मुझे लगता है कि वह युवराज की विरासत को आगे बढ़ाएंगे. वह एक अद्भुत प्रतिभाशाली क्रिकेटर हैं.”
एशिया कप 2025 में India ने Pakistan के खिलाफ सुपर-4 के मुकाबले में 6 विकेट से शानदार जीत दर्ज की.
इस मुकाबले में Pakistan की ओर से साहिबजादा फरहान ने 45 गेंदों में सर्वाधिक 58 रन बनाए. India की ओर से शिवम दुबे को 2 सफलताएं हाथ लगीं.
इसके जवाब में टीम इंडिया ने 18.5 ओवरों में जीत दर्ज कर ली. India की तरफ से अभिषेक शर्मा ने 39 गेंदों में 74 रन बनाए. उनकी इस पारी में 5 छक्के और 6 चौके शामिल रहे. वहीं, शुभमन गिल ने 28 गेंदों में 8 चौकों की मदद से 47 रन टीम के खाते में जोड़े.
–
आरएसजी
You may also like
Health Tips: मर्दाना कमजोरी को दूर कर देती हैं ये पत्तियां, नियमित सेवन करने से मिलते हैं ये लाभ
चीन से सोलर सेल इंपोर्ट पर DGTR ने की एंटी-डंपिंग ड्यूटी की सिफारिश
जुबीन गर्ग की पत्नी को सौंपी गई पोस्टमार्टम रिपोर्ट, SIT जांच में आया नया मोड़
Australia Tour के लिए हुआ Team India की ODI और T20I स्क्वाड का ऐलान, Shubman Gill बने वनडे टीम के नए कप्तान
टेस्ट से वनडे की कप्तानी तक, पूरा टाइम लाइन, टी20 विश्व कप-चैंपियन ट्रॉफी जीतने के बावजूद क्यों रोहित शर्मा हटाए गए?