भोपाल/छिंदवाड़ा 13 नवंबर . मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में हमलावर भेड़िए से मुकाबला करते हुए घायल हुई भुजलो बाई से मुख्यमंत्री डाॅ मोहन यादव ने फोन पर बात की और उनका कुशल क्षेम जानते हुए साहस की सराहना की. साथ ही चिकित्सा के समुचित इंतजाम किए जाने के साथ एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का भी ऐलान किया.
पिछले दिनों फसल की रखवाली के दौरान छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा रेंज के अंतर्गत खकराचैरई गांव के पास खेत में दो महिलाएं भुजलो बाई (65) व दुर्गाबाई (55) सो रही थीं. तभी भुजलों पर भेड़िए ने हमला किया और उनके एक हाथ का अंगूठा चबा लिया.
बताया गया है कि भुजलो बाई के चिल्लाने की आवाज आई तो दुर्गा बाई बचाने पहुंची. तभी भेड़िए ने उन पर हमला बोल दिया जिससे उनके हाथ, सिर में चोटें आई. आधे घंटे तक महिलाओं व भेड़िए के बीच संघर्ष चलता रहा. इसके बाद भुजलो ने पास रखे फावड़े से प्रहार किया, यह प्रहार इतना घातक था कि उसमें भेड़िए की जान चली गई.. भेड़िए के हमले से घायल दोनों महिलाओं को जिला अस्पताल छिंदवाड़ा में भर्ती कराया गया है.
महिलाओं के इस संघर्ष और साहस की जानकारी मिली तो मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भेड़िए का साहस से सामना करने वाली भुजलो बाई से फोन पर बात की. मुख्यमंत्री ने भुजलो बाई के साहस की सराहना की एवं प्रोत्साहन स्वरूप एक लाख रूपये स्वीकृत किए.
मुख्यमंत्री यादव ने फोन पर बात कर भुजलो बाई से कुशलक्षेम पूछी और उपचार संबंधी जानकारी ली . डॉ. यादव ने उचित इलाज के लिए कलेक्टर छिंदवाड़ा को निर्देशित किया. अगर आवश्यकता हुई तो उन्हें एयर लिफ्ट कर उपचार के लिए भोपाल लाया जाएगा.
मुख्यमंत्री ने भुजलो बाई के साहस की सराहना करते हुए प्रोत्साहन स्वरूप उन्हें एक लाख रुपये की राशि स्वीकृत की. इस दौरान डॉ यादव ने पीड़ित के परिजनों से भी हालचाल जाने, इसके साथ ही इलाज का पूरा खर्चा उठाने का भरोसा दिलाया .
–
एसएनपी/एएस
The post first appeared on .
You may also like
Recep Tayyip Erdogan: तुर्की ने इजरायल के साथ तोड़े सभी संबंध, राष्ट्रपति एर्दाेगन ने की घोषणा
एलन मस्क की स्टारलिंक को कब मिलेगा लाइसेंस, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिया ये बड़ा अपडेट
'मेरा बूथ सबसे मजबूत' कार्यक्रम के जरिए पीएम मोदी भाजपा कार्यकर्ताओं को देंगे जीत का मंत्र
सामने आई दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों की लिस्ट, भारत और पाकिस्तान के 2 शहर टॉप पर
मोदी सरकार के मंत्री पंखे का उद्घाटन करने लाइब्रेरी पहुंचे, स्विच फ्लिक किया और पंखा चालू किया