बीजिंग, 29 जुलाई . चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने Tuesday को विश्व युवा शांति सम्मेलन को एक पत्र भेजा.
शी चिनफिंग ने पत्र में बताया कि इस वर्ष चीनी जनता के जापानी अतिक्रमण विरोधी युद्ध और विश्व फासिस्ट विरोधी युद्ध की विजय की 80वीं वर्षगांठ है.
80 साल पहले, चीनी लोगों ने दुनिया के लोगों के साथ मिलकर एक कठिन और खूनी लड़ाई लड़ी थी, फासीवाद को पूरी तरह से पराजित किया था और कड़ी मेहनत से शांति हासिल की.
शी चिनफिंग ने इस बात पर जोर दिया कि शांति का भविष्य युवाओं पर निर्भर है. आशा है कि सभी देशों के युवा मित्र इस सम्मेलन को विचारों के आदान-प्रदान, आपसी समझ बढ़ाने और मित्रता बनाने के अवसर के रूप में लेंगे. साथ मिलकर, वे शांति की अवधारणा की वकालत करेंगे और शांतिपूर्ण विकास को बढ़ावा देंगे, मानव जाति के साझा भविष्य वाले समुदाय के निर्माण में अपनी बुद्धि और शक्ति का योगदान देंगे.
बता दें कि विश्व फासीवाद-विरोधी युद्ध की विजय और संयुक्त राष्ट्र की स्थापना की 80वीं वर्षगांठ के अवसर पर विश्व युवा शांति सम्मेलन Tuesday को पेइचिंग में आयोजित किया गया. पांच महाद्वीपों के 130 से अधिक देशों के युवा प्रतिनिधियों, चीन में अध्ययनरत अंतर्राष्ट्रीय छात्रों और चीन के सभी जगतों के युवाओं समेत 3,000 से अधिक लोगों ने सम्मेलन में भाग लिया. “शांति के लिए एक साथ रहें” विषय पर यह सम्मेलन “एक मुख्य स्थल+कई थीम कार्यक्रम” प्रारूप में आयोजित हुआ.
सम्मेलन के दौरान “विश्व युवा शांति पहल” जारी होगी, जो विश्व शांति एवं विकास के लिए युवाओं के बीच आम सहमति बनाती है और युवाओं का योगदान देती है.
यह पहल युवाओं से विश्व शांति के रक्षक, सभ्यताओं के बीच पारस्परिक सीखने के अग्रदूत, सहयोग व समान जीत के पैरोकार, जलवायु परिवर्तन से निपटने में सक्रिय भूमिका निभाने वाले और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी बढ़ाने के प्रवर्तक बनने का आह्वान करती है. यह दुनिया भर के युवाओं से शांति की रक्षा, विकास को बढ़ावा देने और साझा भविष्य के निर्माण के लिए एकजुट होने का आह्वान करती है.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
The post शी चिनफिंग ने विश्व युवा शांति सम्मेलन को पत्र भेजा appeared first on indias news.
You may also like
संसद के मानसून सत्र में 'ऑपरेशन सिंदूर' पर गरमाई सियासत, विपक्ष ने उठाए सवाल, अमित शाह ने दिया पलटवार
बाबा बैद्यनाथ धाम में अबतक 38.74 लाख श्रद्धालुओं ने किया जलार्पण
अब नहीं होना पड़ेगाˈ बीवी के सामने शर्मिंदा सोने से पहले ऐसे पिए शहद – दूध शरीर बनेगा फौलादी
छात्रा को एग्जाम मेंˈ मिले इतने शानदार नंबर कि देखते ही टीचर ने कर दिया मौत का ऐलान, जाने पूरा माजरा
क्या 'सैय्यारा' ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम? जानें पवन कल्याण की फिल्म का हाल!