Mumbai , 3 अक्टूबर . एशिया कप के बाद महिला विश्व कप में Sunday को India और Pakistan का मुकाबला कोलंबो में होने वाला है. कांग्रेस प्रवक्ता सचिन सावंत ने कहा कि भारत-Pakistan बातचीत और क्रिकेट जैसे आयोजनों से Pakistan कमजोर नहीं हो रहा है.
से बातचीत में कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, “भाजपा दिखावे का राष्ट्रवाद कर रही है. भाजपा का कोई भी कदम Pakistan को कमजोर नहीं कर रहा है. Pakistan सऊदी अरब से समझौते, यूनाइटेड नेशंस की आतंकवाद विरोधी समिति की अध्यक्षता और आईएमएफ लोन के जरिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फायदे में है. उसकी आर्मी और नेताओं के अमेरिका से रिश्ते मजबूत हो रहे हैं. भारत-Pakistan मैच हो रहे हैं. भाजपा सिर्फ ढकोसला कर रही है कि खून और पानी एक-साथ नहीं बह सकते, आतंक और क्रिकेट साथ-साथ नहीं चल सकते.”
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, “Prime Minister द्वारा क्रिकेट मैच की तुलना ऑपरेशन सिंदूर से करना बेहद असंवेदनशील है. इस ऑपरेशन में आतंकियों से मुकाबले में कई सैनिक शहीद हुए थे और यह देश की सुरक्षा और बलिदान का प्रतीक था. ऐसे संघर्ष, जिसमें जवानों ने जान दी, उसकी तुलना खेल से करना शहीदों का अपमान है. Prime Minister अपने पद की गरिमा को देखते हुए ऐसे बयान देने से बचें. यह Prime Minister जैसे उच्च पद की शोभा को कम करता है. यह संवेदनशील विषय है, जिस पर उन्हें जिम्मेदारी दिखानी चाहिए.”
सचिन सावंत ने Maharashtra के उप-Chief Minister एकनाथ शिंदे पर निशाना साधते हुए कहा, “एकनाथ शिंदे ने संगठन की स्थापना बाला साहेब ठाकरे के विचारों का हवाला देकर की, लेकिन सभी जानते हैं कि उन्होंने दिल्ली जाकर अमित शाह से बार-बार मुलाकात कर समर्थन मांगा. शिंदे गुट की कोई विचारधारा नहीं है, वे अचानक सूरत और गुवाहाटी तक गए, जिसके पीछे की मंशा सबको पता है. उनकी पार्टी मोदी-शाह के आशीर्वाद पर टिकी है.”
–
पीएके
You may also like
ये है वो अकेला AI Skill, सीख लिया तो घर चलकर आएगी नौकरी! जानिए क्यों माना जाता है भविष्य का स्किल
WATCH: Nitish Kumar Reddy ने हवा में तैरते हुए पकड़ा बवाल कैच, 1 एक सेकेंड से भी कम था रिएक्शन टाइम
OMG! 2 पोते-पोतियों की दादी बहु के गहने लेकर अपने प्रेमी के साथ हुई फरार, पूरा मामला जानकर उड़ जाएंगे होश
job news 2025: अप्रेंटिसशिप के पदों पर निकली हैं रेलवे में भर्ती, इस तारीख तक करना होगा आवेदन
50 हजार का इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल