Mumbai , 10 जुलाई . महाराष्ट्र सरकार के कैबिनेट मंत्री और शिवसेना के वरिष्ठ नेता उदय सामंत ने Thursday को विपक्ष और खासकर उद्धव ठाकरे गुट (यूबीटी) पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने विपक्ष के बदलते रुख और हालिया राजनीतिक घटनाक्रमों पर बेबाकी से अपनी राय रखी.
उदय सामंत ने संजय राऊत पर जुबानी हमला करते हुए कहा कि यूबीटी को अब इंडिया गठबंधन की जरूरत नहीं रही, यह दर्शाता है कि वह पार्टी केवल राजनीति में इस्तेमाल करती है और फिर छोड़ देती है. Lok Sabha चुनाव के दौरान उन्हें इंडिया गठबंधन की जरूरत थी, इसलिए साथ रहे. अब महानगरपालिका चुनाव सामने हैं, तो उन्हें मनसे की जरूरत लग रही है, तो अब उनके साथ हो लिए.
सामंत ने आरोप लगाया कि यही अवसरवादी सोच उनके और उद्धव गुट के बीच अलगाव की सबसे बड़ी वजह बनी. उन्होंने कहा कि शिवसेना ने हमेशा स्थिर और स्पष्ट विचारधारा की राजनीति की है, न कि सुविधा के अनुसार गठबंधन करने की.
शिवसेना विधायक संजय गायकवाड को लेकर सवाल किए जाने पर उन्होंने कहा कि हमारी सरकार किसी भी प्रकार की हिंसा का समर्थन नहीं करती. इस घटना का हम समर्थन नहीं करते. लेकिन, इसका दूसरा पक्ष भी है. संजय गायकवाड ने कैंटीन में खराब खाने के खिलाफ आवाज उठाई थी, जो आम विधायक और कर्मचारियों का भी मुद्दा है. लेकिन, इसका यह मतलब नहीं कि कोई कानून हाथ में ले.
उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश के Chief Minister देवेंद्र फडणवीस और उपChief Minister एकनाथ शिंदे ने इस घटना पर सख्त नाराजगी जताई है और स्पष्ट किया है कि दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी.
महाराष्ट्र सरकार की ओर से प्रस्तावित जनसुरक्षा विधेयक पर विपक्ष के आरोपों को खारिज करते हुए उदय सामंत ने कहा कि यह बिल राज्य की जनता के हित में है. विपक्ष इसे लेकर बेवजह डर और भ्रम फैला रहा है. जब यह बिल सदन में पेश होगा, तब सरकार पूरे तथ्यों के साथ पक्ष रखेगी.
उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि यह विधेयक आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से लाया गया है, न कि किसी के अधिकारों को दबाने के लिए.
–
पीएसके/एबीएम
The post ‘चुनावी फायदे के लिए बदलते हैं गठबंधन’, शिवसेना यूबीटी पर भड़के उदय सामंत first appeared on indias news.
You may also like
गुरुग्राम : समाज के ताने से परेशान होकर पिता ने टेनिस खिलाड़ी राधिका को उतारा मौत के घाट
नोएडा में पुलिस और चोरों के बीच मुठभेड़, अंतरराज्यीय गैंग के सरगना समेत तीन गिरफ्तार
कर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलें मीडिया की उपज : मुख्यमंत्री सिद्धारमैया
धूनी वाले दादाजी धाम में गुरु पूर्णिमा पर लगा भक्तों का तांता, पौने दो लाख लोगों ने किए दर्शन
सावन माह : नगर आयुक्त ने शिवालयों और पंचक्रोशी मार्ग का किया निरीक्षण