ग्रेटर नोएडा, 17 मई . थाना सूरजपुर पुलिस, सीडीटी (क्राइम डिटेक्शन टीम) एवं आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब के कारोबार में लिप्त दो विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई 17 मई को गुप्त सूचना के आधार पर की गई. गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में एक पुरुष और एक महिला शामिल हैं. दोनों ही नाइजीरिया के नागरिक हैं. इनके कब्जे से भारी मात्रा में विदेशी शराब, बीयर की बोतलें, कैन और एक कार बरामद की गई है, जिसका उपयोग शराब तस्करी में किया जा रहा था.
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान विक्टर, निवासी ओरकेसे स्ट्रीट ओगवुशुकुरे, नाइजीरिया, वर्तमान में पैरामाउंट सोसायटी, गौतमबुद्धनगर और कैसेंड्रा, निवासी ओरकेसे स्ट्रीट ओगवुशुकुरे, नाइजीरिया, वर्तमान पता पैरामाउंट सोसायटी, गौतमबुद्धनगर के रूप में हुई है. इन दोनों को यूपीएसआईडीसी साइट सी के पास एक खाली स्थान से गिरफ्तार किया गया. इनके खिलाफ आबकारी अधिनियम और धारा 14 विदेशी अधिनियम के तहत थाना सूरजपुर में मामला दर्ज किया गया है.
इनके पास से एक टोयोटा कार, 179 कांच की बीयर बोतलें (कोरोना एक्स्ट्रा 330 एमएल), 24 कैन बीयर (किंगफिशर 500 एमएल), 50 कैन बीयर (बडवाइज़र मेगना 500 एमएल), 10 कांच की बोतलें समारा रेड वाइन, 2 कांच की बोतलें एब्सोल्यूट वोडका (750 एमएल, हरियाणा ब्रांड), 4 कांच की बोतलें मार्टेल (700 एमएल, हरियाणा ब्रांड), 2 बोतलें जोनी वॉकर ब्लैक लेबल (हरियाणा ब्रांड) और 4 बोतलें जोनी वॉकर रेड लेबल (हरियाणा ब्रांड) बरामद हुई हैं.
गिरफ्तार विदेशी नागरिकों से उनके पासपोर्ट एवं वीजा संबंधी दस्तावेजों के बारे में जानकारी जुटाने के लिए गौतमबुद्धनगर अभिसूचना इकाई द्वारा पूछताछ की जा रही है. पुलिस का मानना है कि यह गिरोह अवैध तरीके से शराब की तस्करी कर रहा था और इसकी आपूर्ति दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में की जा रही थी. इस कार्रवाई से शराब तस्करी के एक बड़े नेटवर्क के खुलासे की संभावना है. पुलिस द्वारा मामले की जांच गहराई से की जा रही है और अन्य संभावित सहयोगियों की तलाश जारी है.
–
पीकेटी/एएस
You may also like
एडटेक स्टार्टअप BYJU'S के संस्थापक बायजू रवींद्रन ने कहा हमसे हुईं कुछ व्यावसायिक गलतियां ...
रोहित के बाद किसके हाथ में जाएगी टेस्ट कप्तानी? जानिए शास्त्री-गावस्कर ने किसे बताया अगला लीडर
साल में सिर्फ 12 घंटों के लिए खुलता है इसका कपाट,ये है भारत का अनोखा मंदिर
घुमनें के लिए सबसे बेस्ट है उत्तराखंड का ये हिल स्टेशन, नहीं करेगा वापस आने का मन
राजस्थान में DEO की लगी लॉटरी! पहली बार बिना तबादले के ग्रीष्मकालीन छुट्टियों का उठा रहे पूरा लाभ, जानिए इसके पीछे की पूरी कहानी