Next Story
Newszop

अमेठी: शादी से पहले युवती लापता, भाजपा नेता ने लगाया लव जिहाद का आरोप, पुलिस जांच में जुटी

Send Push

अमेठी, 3 मई . उत्तर प्रदेश में अमेठी जिले के रामगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती के लापता होने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. युवती की 6 मई को शादी होनी थी, लेकिन 24 अप्रैल को वह बाजार जाने के बाद रहस्यमय तरीके से गायब हो गई. घटना से गुस्साए ग्रामीणों और परिजनों ने शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस में प्रशासन से शिकायत दर्ज कराई.

परिजनों ने अपनी शिकायत में बताया कि युवती से मोबाइल पर भी संपर्क नहीं हो पा रहा था और काफी तलाश के बाद जब उसका कुछ पता नहीं चला तो थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई. इस मामले में भाजपा नेता मनीष सिंह ने प्रशासनिक अधिकारियों के सामने गंभीर आरोप लगाते हुए इसे लव जिहाद का मामला बताया. उन्होंने कहा कि गांव का ही एक मुस्लिम युवक युवती को बहला-फुसलाकर ले गया है.

मनीष सिंह को शक है कि युवक ने युवती का पासपोर्ट बनवाकर उसे विदेश, खासकर दुबई, ले जाने की तैयारी कर ली है. ग्रामीणों और परिजनों ने मांग की कि युवती को जल्द से जल्द बरामद किया जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. मौके पर मौजूद अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है और पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.

बता दें कि एक मई को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में पुलिस ने एक गांव से नौ दिन पहले लापता हुई तीन लड़कियों को बरामद किया था. अधिकारियों ने कहा था कि लड़कियां रोजगार की तलाश में गाजियाबाद गई थीं. परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज करने के बाद उनकी तलाश शुरू की गई थी. पुलिस की टीम ने इनपुट मिलने के बाद तीनों लड़कियों को बरामद कर लिया.

गाजीपुर पुलिस अधीक्षक के बयान के अनुसार, तीनों लड़कियों के अचानक लापता होने के संबंध में 21 अप्रैल को भावरकोल थाने में मामला दर्ज किया गया था.

एफजेड/

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now