वाशिंगटन, 21 सितंबर . ट्रंप प्रशासन ने एच-1बी वीजा पर सख्ती बढ़ाई है, उसी बीच एक निवेश आधारित योजना ‘ट्रंप गोल्ड कार्ड’ की जानकारी जारी की गई. President ट्रंप ने Friday को एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए, जिसके तहत व्यक्ति 1 मिलियन डॉलर देकर वीजा ले सकेंगे और कंपनियां 2 मिलियन डॉलर देकर ऐसा कर सकेंगी.
वाणिज्य सचिव हॉवर्ड लुटनिक ने Saturday को एक्स पर इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि यह तरीका इमिग्रेशन को नहीं बढ़ाता है.
उन्होंने कहा कि 10 लाख डॉलर में कोई व्यक्ति ‘ट्रंप गोल्ड कार्ड’ ले सकता है, जिससे अमेरिका में नौकरियां और व्यवसाय शुरू कर सकते हैं. 20 लाख डॉलर में कंपनियां अपने एक कर्मचारी के लिए ‘कॉरपोरेट ट्रंप गोल्ड कार्ड’ खरीद सकती हैं. यह कार्ड कंपनी के पास रहेगा और इसे किसी अन्य कर्मचारी को शुल्क देकर हस्तांतरित किया जा सकता है.
लुटनिक ने कहा कि गोल्ड कार्ड कार्यक्रम के तहत सभी आवेदकों की कठोर डीएचएस जांच होगी और उन्हें 15 हजार डॉलर प्रोसेसिंग शुल्क देना होगा.
वाणिज्य सचिव ने कहा कि यह वीजा नियमों को बदलेगा, जो मूल रूप से उच्च आय वाले लोगों को आकर्षित करने के लिए बनाए गए थे.
कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर करने के बाद, ट्रंप ने कहा कि गोल्ड कार्ड बेसबॉल या फुटबॉल खिलाड़ियों के लिए साइनिंग बोनस की तरह है.
ट्रंप ने आगे कहा कि हमारी सबसे बड़ी समस्याओं में से एक यह है कि लोग अच्छे स्कूलों में पढ़ते हैं, अच्छा प्रदर्शन करते हैं, अच्छे अंक पाते हैं और फिर उन्हें देश से निकाल दिया जाता है. उन्हें इस तरह यहां रहने की इजाजत नहीं है. इसलिए, जैसे बेसबॉल या फुटबॉल में साइनिंग बोनस होता है, वैसे ही कोई कॉर्पोरेशन उन्हें देश में रहने के लिए कह सकता है.
लुटनिक का दावा है कि इसके माध्यम से अमेरिका केवल सर्वश्रेष्ठ प्रतिभा वाले लोगों को ही चुनेगा.
उन्होंने आगे कहा कि लोग अमेरिकियों की नौकरियां छीनने की कोशिश करने के बजाय, व्यवसाय शुरू करेंगे और अमेरिकियों के लिए नौकरियां पैदा करेंगे. इस कार्यक्रम से अमेरिका के खजाने को 100 बिलियन डॉलर से अधिक की कमाई होगी.
–
पीएसके/एबीएम
You may also like
बदतमीजी पर उतरा अबरार अहमद... इस भारतीय खिलाड़ी को मुक्का मारने का ख्वाब, एशिया कप की पिटाई भूल गए?
देश की इस मार्केट में मिलते है` सबसे सस्ते काजू बादाम झोले भरकर ले जाते हैं लोग
भुवनेश्वर के कटक में 13 थाना क्षेत्रों पर तनाव,लगा कर्फ्यू
सुहागरात पर बोली पत्नी मुझे अजमेर दरगाह` जाना है फिर कर गयी ऐसा काण्ड, जिसने भी सुना सुन्न रह गया उसका दिमाग
क्या है रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा की सगाई की सच्चाई? जानें इस जोड़े की प्रेम कहानी!