Next Story
Newszop

तेजस्वी ने भी ऐसा ही किया अब कांग्रेस उठा रही बिहार में पलायन का मुद्दा : सुधाकर सिंह

Send Push

कैमूर, 7 अप्रैल . बिहार के बेगूसराय में कांग्रेस पार्टी द्वारा निकाली गई ‘पलायन रोको, नौकरी दो’ मार्च में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी शामिल हुए. इस पदयात्रा को लेकर बक्सर से राजद सांसद सुधाकर सिंह ने बयान दिया. उन्होंने कहा कि यह कन्हैया कुमार की नहीं बल्कि कांग्रेस की पदयात्रा है.

सांसद सुधाकर सिंह ने सोमवार को मीडिया से बात करते हुए कहा, “यह पदयात्रा कन्हैया कुमार की नहीं बल्कि कांग्रेस की पदयात्रा है. कांग्रेस का अगर कोई कार्यक्रम होगा तो स्वाभाविक रूप से उसके राष्ट्रीय नेता उसमें शामिल होंगे. कांग्रेस एक राष्ट्रीय दल है और इसलिए कोई भी राजनीतिक दल अपने कार्यक्रम को समय-समय पर चलाती रहती है. वर्तमान में जो यात्रा निकाली जा रही है, उसके माध्यम से बिहार के पलायन के संकट को उठाया जा रहा है. तेजस्वी यादव ने भी पलायन को लेकर काफी काम किया था और अब राहुल गांधी भी इसमें सहयोग करना चाहते हैं. इसलिए सभी लोगों का स्वागत है.”

आरजेडी सांसद सुधाकर सिंह ने कहा, “जो लोग 2024 के चुनावों के लिए ‘400 प्लस’ का नारा लगा रहे थे, उनका इरादा स्पष्ट रूप से संविधान बदलने का था. इसमें कोई संदेह नहीं है कि वे ऐसे बदलाव लाने की कोशिश करेंगे. ये लोग भारत में लोकतंत्र को कमजोर करने, एक खास तरह की दलित राजनीति की वकालत करने और मौजूदा ढांचे को पूरी तरह से बदलने की फिराक में हैं. वे सफल होंगे या नहीं, यह तो समय की बात है, लेकिन वे निश्चित रूप से प्रयास करेंगे.”

राहुल गांधी सोमवार को बिहार की एक दिवसीय यात्रा पर पटना पहुंचे. यहां पहुंचने पर कांग्रेस के नेताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया.

इस यात्रा की अगुवाई पार्टी के युवा नेता कन्हैया कुमार कर रहे हैं और बेगूसराय उनका गृह जिला भी है. वह बेगूसराय लोकसभा सीट से चुनाव भी लड़ चुके हैं. हालांकि, चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.

उल्लेखनीय है कि इस साल बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाला है. इस बार कांग्रेस भी अपनी सियासी जमीन मजबूत बनाने की कोशिश में जुटी हुई है. पार्टी की इस मुहिम में कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी सक्रिय दिख रहे हैं. वह हाल के दिनों में तीसरी बार बिहार के दौरे पर पहुंचे हैं. बिहार के कांग्रेस नेताओं के साथ हाल में हुई बैठक के बाद राहुल गांधी की इस यात्रा को सियासी नजरिए से काफी अहम माना जा रहा है.

एफएम/केआर

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now