Patna, 30 सितंबर . कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व Union Minister पी चिदंबरम के 26/11 के खुलासे पर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने सवाल उठाए हैं. BJP MP रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस शासन की कमजोरी को चिदंबरम ने बताया. कांग्रेस के शासनकाल में ये हुआ, ये शर्म की बात है.
BJP MP रविशंकर प्रसाद ने से बात करते हुए कहा, “पी चिदंबरम 16 साल बाद देश को बता रहे हैं कि 26/11 Mumbai हमले में सैकड़ों लोग मारे गए थे. वे चाहते थे कि Pakistan के खिलाफ कार्रवाई हो, लेकिन उस समय के विदेश मंत्री और तत्कालीन Prime Minister डॉ. मनमोहन सिंह सहमत नहीं हुए थे. यह कितनी शर्म की बात है.”
उन्होंने कहा कि Pakistan के कुछ आतंकवादी आकर Mumbai को दहला गए थे. उस समय India Government कुछ नहीं कर पाई थी. तत्कालीन Prime Minister चुप थे, गृह मंत्री, सोनिया गांधी और राहुल गांधी चुप थे. उस समय ये कौन सा India था?
उन्होंने कहा कि आज के समय में Prime Minister मोदी का India है. उरी की घटना हुई तो हमारी सेना ने घुसकर पिटाई की. पुलवामा हुआ तो भी कार्रवाई की. पहलगाम हुआ तो इतनी Pakistan की पिटाई की गई और आतंकवादियों के सारे ठिकाने नष्ट कर दिए गए. वायुसेना के जवानों ने घर में घुसकर आतंकी ठिकाने को नष्ट कर दिया था. ये Prime Minister मोदी का नेतृत्व है.
उन्होंने कहा कि Prime Minister मोदी के नेतृत्व में देश लगातार आगे बढ़ रहा है. आज Pakistan और आतंकवादी India के खिलाफ कुछ करने से पहले सोच रहे हैं.
विपक्ष पर निशाना साधते हुए रविशंकर प्रसाद ने कहा कि आज कांग्रेस, सोनिया गांधी और राहुल गांधी देख रहे हैं कि उनके समय में देश कितना कमजोर था. इनकी पोल पूर्व Union Minister पी चिदंबरम ने समय रहते ही खोल दी है. देश की जनता को राहुल गांधी और सोनिया गांधी को जवाब देना चाहिए. कांग्रेस शासन के लिए ये बहुत शर्म की बात थी.
–
एसएके/एबीएम
You may also like
सिवनीः बस स्टैंड की घटना पर हिंदू संगठनों ने सौंपा ज्ञापन
अनूपपुर: नवरात्र की महाष्टमी पर काली नृत्य के साथ हुआ जवारा विसर्जन,भक्ति में झूमते रहे श्रद्धालु
आत्मनिर्भर भारत की कल्पना ही विकसित भारत का मूल मंत्र : राकेश सिंह
चंडीगढ़ नगर निगम की बैठक में भारी हंगामा, पार्षदों को बाहर निकाला गया
मप्र शासन और वर्ल्ड बॉयोगैस एसोसिएशन के बीच हुआ एमओयू