पटना, 20 अप्रैल . कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी एक बार फिर अमेरिका दौरे पर हैं. इस यात्रा को लेकर बिहार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) एनआरआई सेल के संयोजक मनीष सिन्हा ने प्रतिक्रिया देते हुए बड़ी नसीहत दे दी है.
उन्होंने राहुल गांधी से अपील की है कि वह विदेशी धरती पर भारत की छवि को धूमिल न करें. मनीष सिन्हा ने कहा, “मैं समस्त प्रवासी भारतीयों और देशवासियों की ओर से राहुल गांधी से आग्रह करता हूँ कि वह अपनी राजनीतिक विफलताओं की निराशा को विदेशी मंचों पर भारत विरोधी टिप्पणियों में न बदलें. पूर्व में भी राहुल गांधी ने विदेशी दौरे के दौरान भारत की संस्कृति, समाज और लोकतंत्र को लेकर कई द्वेषपूर्ण टिप्पणियां की थीं, जिससे करोड़ों भारतीयों की भावनाएं आहत हुई थीं.”
सिन्हा ने आगे कहा कि भारत की राजनीति का स्तर देश के भीतर तय होना चाहिए, न कि विदेशी मंचों पर. उन्होंने कहा कि, “इस बार विदेश की धरती पर भारत का अपमान नहीं, सम्मान हो. मातृभूमि राजनीति का माध्यम नहीं, गर्व का प्रतीक है- कृपया इसका मान रखें.”
उन्होंने यह भी कहा कि राहुल गांधी अहम मौके पर ही विदेश जाते रहे हैं. सही अर्थ में कांग्रेस को फिलहाल पार्ट टाइम पॉलिटिक्स, फुल टाइम पर्यटन वाले नेता की जरूरत नहीं है. कांग्रेस को आज फुल टाइम पॉलिटिक्स करने वाले नेता की जरूरत है. राहुल गांधी अमेरिकी थिंक टैंकों, प्रवासी भारतीय समुदाय और छात्र समूहों के साथ संवाद करेंगे. उनके इस दौरे में भारत की राजनीतिक स्थिति, लोकतंत्र की दशा और मानवाधिकारों जैसे मुद्दे उठाए जाने की संभावना है.
–
एमएनपी/एएस
The post first appeared on .
You may also like
क्रुणाल पांड्या के आगे पंजाब टीम हुई पस्त, दमदार गेंदबाजी के बाद फील्डिंग भी की मस्त
समुद्रशास्त्र के अनुसार अगर स्त्री के नाभि पर ऐसा निशान है तो वे होती है बहुत भाग्यशाली, पलट जाएगी किस्मत ∘∘
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री: बागेश्वर धाम के रहस्यमय बाबा की संपत्ति और कमाई
राजत कपूर और मोनिका पंवार की हॉरर सीरीज 'खौफ' को दर्शकों से मिली सकारात्मक प्रतिक्रिया
चूहा समेत 5 चीजें सपने में दिखे तो समझिए खुलने वाला है भाग्य, मां लक्ष्मी हो गई हैं मेहरबान ∘∘